I.N.D.I.A गठबंधन पर संकट के बादल, अजय राय बोले- कांग्रेस मुस्लिमों का पुराना घर, Azam के लिए लड़ेंगे हर लड़ाई
अखिलेश यादव और कांग्रेसी नेताओं की बीच हुई तीखी बयानबाजी के बाद I.N.D.I.A गठबंधन छाये संकट के बादलों के बीच अब कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय र ...और पढ़ें

जेएनएन, बरेली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आजम खां सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त हैं। भाजपा सरकार उन पर द्वेषवश और बदले की भावना से मुकदमे कराती आ रही। वह भले ही सपा के नेता हैं मगर, कांग्रेस उनके प्रति संवेदना रखते हुए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उनके लिए हर लड़ाई लड़ेंगे। कांग्रेस मुस्लिमों का पुराना घर है। अजय राय शाह शराफत दरगाह के सज्जादानशीन मोहम्मद सकलैन मियां के निधन पर शोक व्यक्त करने आए थे। यहां से लौटते समय उन्होंने मीडिया से बात की। बरेलवी उलमा और आल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मुस्लिमों से अपील कर चुके कि सपा का विकल्प तलाशें। इस पर अजय राय ने कहा, मौलाना से आग्रह करेंगे कि वह कांग्रेस के पक्ष में अपील करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।