Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली से मुंबई, बेंगलुरु के हवाई सफर की बाधा दूर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Jun 2021 06:47 PM (IST)

    निजी क्षेत्र की कंपनी इंडिगो एयरलाइंस की एयरबस के जरिये बरेली से मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान के रास्ते से वायुसेना की अनुमति की बाधा तकरीबन दूर हो गई है। बरेली की एयरपोर्ट अथारिटी ने संकेत दिए हैं कि इंडिगो के अधिकारियों के पास वायुसेना की तरफ से सकारात्मक संदेश मेल के जरिये पहुंच चुका है। बहुत जल्द इंडिगो की तरफ से प्रस्तावित शेड्यूल जारी होना है। इसके बाद बरेली एयरपोर्ट से लंबी दूरी की उड़ान शुरू हो जाएगी।

    Hero Image
    बरेली से मुंबई, बेंगलुरु के हवाई सफर की बाधा दूर

    बरेली, जेएनएन : निजी क्षेत्र की कंपनी इंडिगो एयरलाइंस की एयरबस के जरिये बरेली से मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान के रास्ते से वायुसेना की अनुमति की बाधा तकरीबन दूर हो गई है। बरेली की एयरपोर्ट अथारिटी ने संकेत दिए हैं कि इंडिगो के अधिकारियों के पास वायुसेना की तरफ से सकारात्मक संदेश मेल के जरिये पहुंच चुका है। बहुत जल्द इंडिगो की तरफ से प्रस्तावित शेड्यूल जारी होना है। इसके बाद बरेली एयरपोर्ट से लंबी दूरी की उड़ान शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो 180 सीटर एयरबस के माध्यम से बरेली को मुंबई और बेंगलुरु से जोड़ना चाहती है। इंडिगो ने वायुसेना से अनुमति मांगी थी कि एयरबस को बरेली एयरपोर्ट के टर्मिनल पर बने एप्रेन पर न लाकर वायुसेना के बेस में ही बने एप्रेन पर खड़ा रखा जाए। वायुसेना के साथ बैठकें हुईं, लेकिन सहमति नहीं बन सकी। उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा था कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखा है। एयरबेस के एप्रेन के इस्तेमाल पर थी वायुसेना को आपत्ति

    अब मुंबई और बेंगलुरु की उड़ान के लिए इंडिगो एयरलाइंस की एयरबस त्रिशूल एयरबेस में उतरने के बाद एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन तक नहीं आएगी। एयरबेस के एप्रेन पर ही खड़ी रहेगी। शटल से यात्रियों को एयरबस तक पहुंचाया जाएगा। वायुसेना अपने एप्रेन को इस्तेमाल करने की इजाजत रक्षा मंत्रालय की अनुमति के बाद ही दे सकती थी। इसी वजह से लंबी दूरी की उड़ान अटकी हुई थी। एटीआर-72 के लायक बने हैं टर्मिनल के एप्रेन

    मौजूदा समय में बरेली-दिल्ली रूट पर उड़ान भरने वाला एलायंस एयर का एटीआर-72 त्रिशूल एयरबेस के रनवे पर उतरने के बाद बाउंड्री पार करने के बाद टर्मिनल पर बने एप्रेन पर आता है। यहां यात्रियों का एराइवल तक पैदल आना होता है। चूंकि इंडिगो मुंबई और बेंगलुरू के लिए एयरबस का संचालन करना चाहती है। इसलिए हाल में आई इंडिगो की तकनीकी टीम ने बरेली एयरपोर्ट के टर्मिनल में बदलाव के सुझाव दिए थे। क्योंकि इसका निर्माण एटीआर-72 के संचालन लायक किया गया था। यहां एयरबस के चलकर आने और टर्न होने की जगह कम है। दो बार जारी हो चुका है प्रस्तावित शेड्यूल

    उड्डयन मंत्रालय से प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक इंडिगो को बरेली एयरपोर्ट से 29 अप्रैल को मुंबई के लिए उड़ान शुरू करनी थी। बेंगलुरु के लिए पहली मई से उड़ान मिलनी थी। एनओसी नहीं मिलने से प्रस्तावित शेड्यूल 14 जून के लिए जारी हुआ। अब छह जुलाई को एयरलाइंस के अधिकारी पुन: यहां आने वाले हैं। इसके बाद ही नया शेड्यूल जारी होगा। अभी एटीआर वायुसेना के बेस की बाउंड्री के अंदर उतरकर चलता हुआ बाहर हमारे टर्मिनल तक आता है। इंडिगो अपनी एयरबस को अंदर ही खड़ा रखना चाहती है। जानकारी मिली है कि वायुसेना की तरफ से इंडिगो के अधिकारियों को स्वीकृति का मेल भेजा गया है।

    - राजीव कुलश्रेष्ठ, डायरेक्टर एयरपोर्ट अथारिटी