Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: अगले माह से बेंगलुरू की हवाई यात्रा नहीं होगी आसान, तीन गुना तक महंगे हो जाएंगे फ्लाइट टिकट

    By Ashok Kumar AryaEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 06:55 AM (IST)

    Bareilly To Bangalore Flights बरेली से बेंगलुरु जाने के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट है। फ्लाइट बेंगलुरु से दोपहर करीब ढाई बजे यहां पहुंचती है और यहां से करीब साढ़े तीन बजे फ्लाइट बेंगलुरु के लिए वापस निकलती है।

    Hero Image
    Bareilly To Bangalore Air travel: बुकिंग साइट पर टिकट महंगी देख लोग चौंक रहे हैं। फाइल फोटो

    बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly To Bangalore Flights: कर्नाटक के शहरों में घूमने जाना है तो इस माह हो आइये, अगले महीने से तीन गुना से अधिक किराया देना पड़ सकता है। वहां पर्यटन का मुख्य समय होने के कारण बरेली से फ्लाइट्स (Bareilly To Bangalore Flights) का किराया करीब तीन गुना तक महंगा हो रहा है। आनलाइन बुकिंग में कई तारीखों पर एयर टिकट के दाम तेजी से बढ़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले से बेंगलुरु जाने के लिए सप्ताह में चार दिन फ्लाइट है। फ्लाइट बेंगलुरु से दोपहर करीब ढाई बजे यहां पहुंचती है और यहां से करीब साढ़े तीन बजे फ्लाइट बेंगलुरु के लिए वापस उड़ान भरती है। मौजूदा समय में बरेली से बेंगलुरू के आने-जाने के लिए एक तरफ का किराया करीब सात हजार रुपये से दस हजार रुपये के बीच आता है।

    वेबसाइट पर महंगा टिकट देख चौंक रहे लोग

    अगले महीने से बेंगलुरु जाने व आने के लिए एक ओर का किराया करीब तीन गुना से भी अधिक हो गया है। आनलाइन साइट पर टिकट बुक कराने वाले किराया देखकर चौंक गए। जो किराया अभी सात से दस हजार के बीच है वह बढ़कर 16 हजार से 24 हजार के भी पार देना पड़ेगा। इंडिगो के अधिकारियों के मुताबिक हमेशा ही सर्दियों में फ्लाइट के शेड्यूल में किराया कुछ अधिक होता है। हालांकि, यह बढ़ोतरी स्‍थायी नहीं रहती।

    कर्नाटक में अक्‍टूबर से शुरू होता पर्यटन का समय

    वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि कर्नाटक में पर्यटन का समय अक्टूबर से शुरू होता है। वहां जाने के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट ही प्रमुख हवाई अड्डा है। वहां से मैसूर, ऊंटी कार से यात्रा करनी होती है। वहीं, उडुपी, कुन्नूर समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर भी यहीं से जाना होता है। मैसूर में अक्टूबर में होने वाला दशहरा मेला भी काफी प्रसिद्ध है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल यात्री वहां नहीं पहुंच पाए। इस बार कर्नाटक जाने वालों में होड़ मची पड़ी है।