Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विभागीय बैठक में शामिल होने जा रहे एडीओ को ट्रक ने कुचला, मौत

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 05:24 PM (IST)

    शाहजहांपुर विभागीय बैठक में शामिल होने जा रहे सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) कृषि की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। मोहम्मदी-पूरनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंडा कस्बे में स्कूल के पास खाद लेकर आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया

    लोगों की सूचना पर कस्बे में मुख्य चौराहे पर तैनात पुलिस न ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया।

     शाहजहांपुर, जेएनएन। शाहजहांपुर विभागीय बैठक में शामिल होने जा रहे सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) कृषि की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। मोहम्मदी-पूरनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंडा कस्बे में स्कूल के पास खाद लेकर आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीलीभीत के पूरनपुर कस्बे के कायस्थान मुहल्ला निवासी राजकुमार ङ्क्षसह बंडा ब्लाक के कृषि कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। शनिवार को शाहजहांपुर में उनकी विभागीय बैठक थी। इसलिए वह शुक्रवार रात विभाग के ही लिपिक सुरेश के कस्बा स्थित चरनदास कालोनी स्थित आवास पर रुक गए थे। पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे पूरनपुर से शाहजहांपुर जाते समय बंडा में पुवायां रोड स्थित एक स्कूल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। राजकुमार बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गए। चालक उन्हें कुचलता हुआ ट्रक को भगा ले गया। लोगों की सूचना पर कस्बे में मुख्य चौराहे पर तैनात पुलिस न ट्रक को चालक समेत पकड़ लिया। सूचना पर कर्यालय के कर्मचारी वहां पहुंच गए। पुलिस ने स्वजनों को जानकारी दी।

    दो वर्ष से ब्लॉक में थे तैनात 

    राजकुमार ङ्क्षसह दो वर्ष से बंडा ब्लाक में तैनात थे। उनका परिवार पूरनपुर में ही रहता था। वह रोज वहां से ही कार्यालय आते-जाते थे। उनकी पत्नी सुमन ङ्क्षसह व बेटी निकिता ङ्क्षसह अस्पताल पहुंचे तो शव देखकर बिलख पड़े। राजकुमार का बेटा दीपांकर ङ्क्षसह मर्चेंट नेवी में है। सबसे बड़ी बेटी दीपिका की शादी हो चुकी है। 

    वर्जन 

    ट्रक चालक मोहम्मदी निवासी मुस्तकीम को हिरासत में ले लिया है। स्वजन जो तहरीर देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। 

    सीपी ङ्क्षसह, एसओ