बरेली में हुए क्रिकेट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में एडमिन एवेंजर की रोमांचक जीत
पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना संघ की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को एडमिन एवेंजर की टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की। वैगन वारियस की टीम ने जमकर संघर्ष किया। एडमिन एवेंजर के प्रियांक पाराशर को मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर का खिताब मुशीर रिया•ा और बेस्ट बालर राजकुमार जबकि बेस्ट बल्लेबाज सर्वेश्वर को चुना गया।

- कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग
जागरण संवाददाता, बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे के यांत्रिक कारखाना संघ की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को एडमिन एवेंजर की टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की। वैगन वारियस की टीम ने जमकर संघर्ष किया। एडमिन एवेंजर के प्रियांक पाराशर को मैन आफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर का खिताब मुशीर रिया•ा और बेस्ट बालर राजकुमार, जबकि बेस्ट बल्लेबाज सर्वेश्वर को चुना गया।
कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में वैगन वारियस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान वैभव शुक्ला के 32 रन और अजीत चौहान के शानदार अर्धशतक 57 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में पांच विकट पर 138 रन बनाये। सर्वेश्वर और कोहली ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडमिन एवेंजर की टीम ने प्रियांक पाराशर ने ताबड़तोड़ अर्धशतक 60 रन और सर्वेश्वर के 37 रन की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत पांच विकेट खोकर 139 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
मु़ख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान अंपायर शरद फर्नाडीज, विवेक् शर्मा, स्कोरर संजय भारद्वाज, कमेंट्रेटर अफसार अली, नाजिश खान, महफूज खान, विशाल शर्मा, सुहेल अली की सहभागिता रही। इनकी रही मौजूदगी
नवीन कुमार सिंह, बलवंत सिंह, महेंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी, राजकुमार, रूपक तिवारी, रणधीर कुमार, मनीष कुमार श्रीवास्तव, आर के पांडेय, डीएस पवार, अनिल कुमार सक्सेना, अख्तर रजा, सत्य प्रकाश मिश्रा, पंकज कुशवाहा, रमन, शैलेंद्र श्रीवास्तव, महेश, मोहम्मद कमर, शैलेंद्र शर्मा, गीता शर्मा, शोएब र•ा, प्रकाश बिष्ट, मनोज यादव आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।