Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepesh Bhan Death: ‘भावीजी घर पर हैं’ के 'मलखान' के निधन से दुखी दर्शक बोले, अभिनय के जरिये दिलों में जिंदा रहेंगे दीपेश

    By Vivek BajpaiEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 05:09 PM (IST)

    Deepesh Bhan Death ‘भावीजी घर पर हैं’ सीरियल को परिवार के सभी लोग बड़े गौर से देखते हैं। सीरियल में मलखान के रूप में दीपेश का अभिनय हर किसी को पसंद था। उनके निधन से उनके चाहने वाले दुखी हैं।

    Hero Image
    Deepesh Bhan Death: अभिनेता दीपेश भान। जागरण

    बरेली, जागरण संवाददाता।  Deepesh Bhan Death: टीवी के प्रसिद्ध सीरियल ‘भावीजी घर पर हैं’ (Bhabhiji Ghar Par Hain), में मलखान (Malkhan) का किरदान निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान ( Deepesh Bhan) के निधन पर बरेली के आम लोगों के साथ रंगकर्मियों ने भी दुख जताया है। कहा कि दीपेश  का अचानक चले जाना किसी सदमे से कम नहीं है। ‘भावीजी घर पर हैं’ सीरियल को परिवार के सभी लोग बड़े गौर से देखते हैं। सीरियल में मलखान के रूप में दीपेश का अभिनय हर किसी को पसंद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:- रुला गए 'भावीजी घर पर हैं' के 'मलखान', सीरियल के लेखक मनोज ने रामघाट के आवारा लड़के से निकाला था किरदार

    गौरतलब है कि अभिनेता दीपेश भान शुक्रवार को क्रिकेट खेलते समय अचानक बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। बरेली में भी उनके हजारों प्रशंसक हैं, जो सीरियल के जरिये उनसे जुड़ गए थे।

    क्‍या बोले लोग

    ‘भावीजी घर पर हैं’ के मलखान सिंह का अभिनय ह्दय को छू लेता था। वह भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका अभिनय हमेशा जिंदा रहेगा।- नैंसी गुप्ता, बदायूं रोड बरेली

    दीपेश भान के निधन की खबर सुनकर सदमे में हूं। बड़ा दुर्भाग्य है कि मेहनत करने के बाद जब उनकी पहचान बनी तो ईश्वर ने अपने पास बुला लिया। ‘भावीजी घर पर हैं’ के सभी दर्शकों के प्रति सहानुभूति। - अमित रंगकर्मी, बरेली

    रंगमच के कलाकार बेहद संघर्षों के बाद अपनी पहचान बना पाते हैं। मलखान सिंह के अभिनय में दीपेश ने कम उम्र में ही अपनी पहचान बना ली थी। उनका अचानक चले जाना ह्रदय विदारक है। ईश्वर के निर्णय ने झकझोर कर रख दिया है। - गरिमा सक्सेना, रंगकर्मी बरेली

    ‘भावीजी घर पर हैं’ सीरियल के जरिये दीपेश ने हर किसी को अपना बना लिया। उनका अभिनय हर किसी को अपना कायल बना लेता था। निधन की खबर से बेहद दु:ख हुआ। ईश्वर उन्हें अपने करीब रखें ऐसी प्रार्थना। सिद्धार्थ महाजन, बदायूं रोड, बरेली