Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी सरकार 2.0 में फिर शुरू हुआ एक्‍शन, गैंगेस्टर शराफत की 80 लाख रुपये की संपत्ति जब्‍त

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 10:26 AM (IST)

    वर्ष 2015 के शहर के चर्चित नईम हत्याकांड के आरोपित और गैंगस्टर एक्ट में जेल में निरुद्ध शराफत हुसैन पुत्र अहमद हुसैन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने साेमवार को कार्रवाई की। मुहल्ला खंडसारी निवासी गैंगस्टर शराफत हुसैन के खिलाफ करीब सात मुकदमे में दर्ज है।

    Hero Image
    शराफत इस समय जिला बदायूं में जेल में बंद है।

    बदायूं, जेएनएन। प्रदेश में योगी सरकार-2 के गठन के बाद बदायूं जिले में कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। सोमवार को एक गैंगेस्टर की संपत्ति जब्त करने की पहली कार्रवाई की गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खंडसारी निवासी गैंगेस्टर शराफत द्वारा आपराधिक तरीके से अर्जित की गई 80 लाख की संपत्ति को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जब्त किया गया। उसके खिलाफ हत्या, डकैती, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट समेत सात मुकदमे दर्ज है। इन्हीं मुकदमों में वह इस समय जिला बदायूं में जेल में बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2015 के शहर के चर्चित नईम हत्याकांड के आरोपित और गैंगस्टर एक्ट में जेल में निरुद्ध शराफत हुसैन पुत्र अहमद हुसैन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने साेमवार को कार्रवाई की। मुहल्ला खंडसारी निवासी गैंगस्टर शराफत हुसैन के खिलाफ सदर कोतवाली में हत्या, लूट, और गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के मामलों में करीब सात मुकदमे में दर्ज है। तत्कालीन डीएम के निर्देश पर वर्ष 2020 में शराफत और उसके दो बेटों समेत पांच के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। जिसमें शराफत के साथ ही समीर, सलीमुद्दीन, राजा और शब्बू के नाम शामिल किए थे। गैंगस्टर की कार्रवाई में पुलिस ने उल्लेख किया था कि शराफत और उसके साथी गिरोह बनाकर आपरधिक वारदातों को अंजाम देते है। जिससे समाज में रहने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के आरोपियों का खौफ व्याप्त है। इसके साथ ही यह भी शामिल किया था कि इनके द्वारा आपराधिक तरीके से लाखों रुपये की संपत्ति अर्जित की गई है।

    पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनकी संपत्ति की जांच की गई। जिसमें मकान, बाइक समेत कुल संपत्ति 80 लाख रुपये की पाई गई। इस पर डीएम दीपा रंजन और एसएसपी ने संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए। इसके बाद सोमवार को एसडीएम सदर सुखलाल वर्मा, सीओ सिटी अलोक मिश्र, तहसीलदार करनवीर के साथ सदर कोतवाल डी एस धामा पुलिस बल के साथ मुहल्ला खंडसारी पहुंचे। यहां गैंगस्टर के मकान की कुर्की करने के लिये ढोल और लाउडस्पीकर से मुनादी कराई गई। अधिकारियों ने गैंगस्टर सराफत के मकान को सील करते हुये कुर्क कर दिया। प्रशासन के मुताबिक घर में चल अचल संपत्ति समेत करीब 80 लाख की कुर्की की गई है।

    पैरवी कर रहे नईम के पिता की भी कर दी थी हत्या: सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि गैंगेस्टर सराफत के खिलाफ लूट, जानलेवा हमले के अलावा सदर कोतवाली पुलिस में तीन हत्याओं के मामले में मुकदमा दर्ज हैं। इसमें नईम, उसके भाई फईम की हत्या के अलावा उनके मुकदमों की पैरवी कर रहे उनके पिता कसिम की हत्या भी शामिल है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीएस धामा ने बताया कि खंडसारी का रहने वाला सराफत हुसैन शातिर किस्म का अपराधी है। उसने जेल में रहते हुए फरवरी 2020 में नईम के पिता कासिम की हत्या की साजिश रच हत्या कराई थी। इस हत्या में भी पुलिस ने सराफत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

    क्‍या बोले एसएसपी: तत्कालीन डीएम के आदेश पर 2020 में सराफत के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। उसके द्वारा आपराधिक तरीके से संपत्ति को अर्जित किया गया था। सोमवार को उसकी करीब 80 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है। - डा. ओपी सिंह, एसएसपी

    comedy show banner
    comedy show banner