Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: गर्भवती महिला के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म से हुआ गर्भपात, मारपीट का मामला बताकर टरकाती रही पुलिस

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 07:23 AM (IST)

    Gang Misdeed in Bareilly एक गांव में रहने वाली महिला के पति ने बताया कि 13 सितंबर को वह खेत पर काम करने गई थी। उसी समय नन्हे अजय व आधार सिंह ने दुष्कर्म किया। वह गर्भ में पल रहे बच्चे का हवाला देकर छोड़ देने की गुहार लगाती रही!

    Hero Image
    Gang Misdeed in Bareilly: पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बरेली, जागरण संवाददाता। Gang Misdeed in Bareilly:  तीन माह की गर्भवती घर में नये मेहमान के आने का इंतजार कर रही थी मगर, हैवानों के चंगुल में फंस गई। खेत पर काम करने के दौरान तीनों ने उसे घेर लिया, दुष्कर्म किया। पीड़ित ने बचने का हर प्रयास किया, गिड़गिड़ाती रही मगर, आरोपितों को तरस नहीं आया। इसी दौरान गर्भपात होने से वह बेहोश हो गई, तब आरोपित वहां से भागे। 13 सितंबर को हुई घटना पर पुलिस पर्दा डाले रही। गर्भपात को मारपीट बताकर थाने से लौटा दिया। कई चक्कर लगाने के बाद मंगलवार को प्राथमिकी लिखी जा सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक गांव में रहने वाली महिला के पति ने बताया कि 13 सितंबर को वह खेत पर काम करने गई थी। उसी समय नन्हे, अजय व आधार सिंह ने दुष्कर्म किया। वह गर्भ में पल रहे बच्चे का हवाला देकर छोड़ देने की गुहार लगाती रही मगर, तीनों हैवानियत करते रहे। पत्नी के काफी देर घर नहीं लौटते पर खेत में गए तो वहां खून से लथपथ बेहोश मिली। कपड़े फटे हुए थे। वहां से तुरंत मझगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए मगर, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    भर्ती होने के बाद होश आया तब पूरा घटनाक्रम पता चला। पीड़ित के स्वजन ने बताया कि 16 सितंबर को महिला थाने में शिकायती पत्र दिया तो जवाब मिला कि जांच के बाद कार्रवाई होगी। इसके बाद कह दिया कि दो पक्षों की मारपीट में गर्भपात हुआ है, बिशारतगंज थाने में शिकायत करें। वहां भी मारपीट का मामला बताकर पल्ला झाड़ने का प्रयास हुआ।

    कई बार थाने के चक्कर लगाए, तब तीनों आरोपितों पर प्राथमिकी लिखी जा सकी। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर प्राथमिकी लिखकर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का मेडिकल भी कराया जाएगा।

    देर से शिकायत पर जताया संदेह

    पुलिस का कहना है कि यदि महिला 13 सितंबर को खेत में बेहोश मिली, कपड़े फटे तो प्रथम दृष्टया दुष्कर्म मानकर थाने सूचना करनी चाहिए थी। पीड़ित परिवार ने ऐसा नहीं किया। 16 सितंबर को पहली बार महिला थाने में शिकायती पत्र दिया। गांव में दो पक्षों में विवाद चल रहा, प्रकरण उससे जुड़ा हो सकता है।