Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बरेली में आयल फैक्ट्री में एक हेल्पर की मौत, टैंकर की सीढ़ी से उतरते समय फिसला पैर; सिर में लगी चोट

    बरेली के राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित खंडेलवाल एडविल आयल फैक्ट्री में कच्चा माल लेकर टैंकर शुक्रवार सुबह पहुंचा। हेल्पर मदन लाल (59) निवासी आगरा टैंकर पर चढ़कर सफाई करने लगे। इसी बीच टैंकर की सीढ़ी से उतरते समय उनका पैर फिसल गया। नीचे गिरने से उनके सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गए। फैक्ट्री प्रबंधन ने उनको निजी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उनको बरेली रेफर कर दिया।

    By Rajeev MishraEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 16 Dec 2023 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    बरेली में आयल फैक्ट्री में एक हेल्पर की मौत

    संवाद सूत्र, फरीदपुर। नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित खंडेलवाल एडविल आयल फैक्ट्री में कच्चा माल लेकर टैंकर शुक्रवार सुबह पहुंचा। हेल्पर मदन लाल (59) निवासी आगरा टैंकर पर चढ़कर सफाई करने लगे। इसी बीच टैंकर की सीढ़ी से उतरते समय उनका पैर फिसल गया। नीचे गिरने से उनके सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैक्ट्री प्रबंधन ने उनको निजी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उनको बरेली रेफर कर दिया। बरेली में निजी अस्पताल के चिकित्सक ने मदनलाल को मृत घोषित कर दिया। फैक्ट्री प्रबंधन ने इसकी सूचना मदनलाल के स्वजन के साथ ही फरीदपुर थाना पुलिस को भी दी।

    कोतवाली प्रभारी रामसेवक पुलिस टीम के साथ फैक्ट्री पहुंचे और मामले की जांच की। मृतक के स्वजन शव लेने फरीदपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें - बरेली के लेक्चरर की करतूत- दोस्त की शिक्षिका पत्नी के साथ कॉलेज में कर दी यह हरकत, बोला- शिकायत कर लो, कुछ नहीं होने वाला

    यह भी पढ़ें- Bareilly News: अनुमति से अधिक बिजली उपयोग पर उपभोक्ताओं का बढ़ेगा लोड, बिल के टैरिफ में भी बदलाव; तैयारी शुरू