National Senior Handball Championship : राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल चैंपिनयशिप अरुणाचल प्रदेश को करारी हार, इंडियन रेलवे ने मैच किया आपने नाम
National Senior Handball Championship इंडियन रेलवे और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मैच में इंडियन रेलवे ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 29 गोल दागकर मैच अपने ...और पढ़ें

बरेली, जेएनएन। National Senior Handball Championship : 49 वीं राष्ट्रीय सीनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन केसीएमटी कॉलेज के मैदान पर ग्यारह कड़े मुकाबले हुए। पहले सेशन के ग्रुप ए में इंडियन रेलवे और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मैच में इंडियन रेलवे ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 29 गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया। अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके।
दूसरे मुकाबले में दादर एवं नागर हवेली और महाराष्ट्र के बीच हुए मैच में कड़ा मुकबला हुआ। महाराष्ट्र ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 के मुकाबले 17 गोल दागते हुए जीत दर्ज की। ग्रुप बी में पश्चिम बंगाल और बिहार के बीच खेले गए मैच में बिहार ने अच्छा खेलते हुए 14 के मुकाबले 18 गोल दागकर हासिल की। ग्रुप सी में दिल्ली और उत्तराखंड के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला। जिसमें दिल्ली की टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए 4 के मुकाबले 19 से उत्तराखंड को हरा दिया।
दूसरे सेशन में ग्रुप ए के मैच इंडियन रेलवे और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। जिसमें रेलवे ने फिर एक बार शानदार खेल दिखाते हुए 39/6 जीत हासिल की। दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को 39/13 के बड़े अंतर से हराया। अरुणाचल प्रदेश और दादर एवं नागर हवेली के बीच खेले गए मैच में अरुणाचल प्रदेश पर दादर नागर हवेली भारी पड़ा। जबकि पंजाब और तेलंगाना के बीच हुए मैच में पंजाब की बालाओं ने फुर्ती दिखाते हुए पंजाब की शान को बरकरार रखा। छत्तीसगढ़ और चंडीगढ़ के मैच में कांटे का मुकाबला देखने को मिला। जबकी ग्रुप एच में केरला और पश्चिम बंगाल के बीच हुए मैच में बंगाल की खिलाड़ी कमाल दिखाने में नाकाम रहीं।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि दैनिक जागरण महाप्रबंधक मुदित चतुर्वेदी, उच्च शिक्षा अधिकारी राजेश प्रकाश मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरधर गोपाल प्रबंधक निदेशक खण्डेलवाल कालेज रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में राष्ट्रीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डेय, ओलंपिक संघ के चेयरमैन डाॅ. विनय खण्डेलवाल आदि रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।