पीसीएस फार्म खत्म, अभ्यर्थियों का हंगामा
...और पढ़ें

-विशेष आवश्यकता वाले आवेदकों की सीनियर पोस्ट मास्टर के स्टेनो से नोकझोंक
-विभाग को इलाहाबाद से आवेदन आने का इंतजार
बरेली, जागरण संवाददाता: पीसीएस करके अफसर या जज बनने के ख्वाब में डाक विभाग की सुस्ती बाधा बन रही है। सोमवार को फार्म खत्म होने के बाद जब कोई आश्वासन नहीं मिला तो नाराज अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। अल्टीमेटम दिया कि मंगलवार तक यदि फार्म बिक्री सुचारू नहीं की गई तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।
पीसीएस अपर और पीसीएस जे के आवेदनों की बिक्री एक फरवरी से हेड पोस्ट ऑफिस में हो रही है। लेकिन विशेष आवश्यकता वाले अभ्यर्थियों को रोजाना मायूस होकर बैरंग होना पड़ रहा। आवेदन खरीदने आए मनीष कुमार आर्या ने बताया कि बीएड, एलएलबी करने के बाद अब पीसीएस में किस्मत आजमाने का सोचा था मगर फार्म नहीं मिला। दूर दराज से आने वाले तमाम आवेदक निराश हुए तो उन्होंने विभाग से इस बाबत जानकारी चाही मगर कोई जबाव नहीं मिला। गोपाल कृष्ण ने बताया कि फार्म की जानकारी लेने सीनियर पोस्ट मास्टर कार्यालय पहुंचे मगर वह नहीं मिले। स्टेनो से बात की तो उन्होंने ऐसा कोई फार्म होने की बात से इंकार कर दिया। इसको लेकर छात्रों से नोकझोंक होने लगी। इस बीच एससी-एसटी कोटे के फार्म भी खत्म हो गए। इतना सुनते ही लंबी कतारों में लगे अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। नाराज युवकों ने कहा कि डाक विभाग फार्मो के बाबत सही जानकारी नहीं दे रहा। हंगामा बढ़ने लगा तो अधिकारियों ने हस्तक्षेप कर माहौल शांत किया।
गौरतलब है, सुप्रीम कोर्ट ने विकलांगों के लिए तीन फीसदी कोटे का लाभ देने का फैसला काफी पहले दे दिया है। पीसीएस के फार्म में तीन कैटेगरी इसीलिए तय की गई हैं। सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 155 रुपये, एससी-एसटी के लिए 95 रुपये और विकलांगों के लिए 55 रुपये का फार्म जारी हुआ है। पीसीएस अपर के आवेदन के लिए 24 फरवरी और पीसीएस जे के लिए एक मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
--------------
इलाहाबाद से फार्म सोमवार को पहुंच जाने थे लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका। इसी खेप में 50 फार्म विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आएंगे।
- एसएन सिंह, सीनियर पोस्ट मास्टर
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।