Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोगी नवादा में सूने घर से लाखों की चोरी

    By Edited By: Updated: Mon, 26 Dec 2011 12:28 AM (IST)

    -खाली घर देख चोरों ने ताले तोड़े, अंत्येष्टि में शामिल होने पीलीभीत गया था परिवार

    बरेली, जागरण संवाददाता : बारादरी के जोगी नवादा क्षेत्र में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपए के जेवर व नकदी पार कर दिए। गृह स्वामी ससुर की मौत पर घर में ताला लगाकर परिवार समेत अंत्येष्टि में शामिल होने पीलीभीत गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोगी नवादा में महंत की चक्की के पास रहने वाले विनोद कुमार राठौर की घर में ही बिसातखाने की दुकान है। शनिवार को ससुर का इंतकाल होने की सूचना पर विनोद घर में ताला लगा परिवार के साथ पीलीभीत चले गए। रविवार सुबह घर का ताला खुला देखा तो पड़ोसियों ने समझा कि विनोद वापस लौट आए होंगे। एक दो करीबी लोग भीतर हाल चाल लेने के लिए गए तो वहां का हाल देखकर दंग रह गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना फोन करके विनोद को दी। चोरी की सूचना पर विनोद यहां आए। देखा तो अंदर अलमारी खुली पड़ी थी। उसमें रखा जेवर व नगदी गायब थी। बकौल विनोद चोर करीब ढाई लाख रुपए का जेवर व नकदी चोरी करके ले गए। चोर घर में एक नल का हत्था छोड़ गए थे। अंदर का ताला न खुलने पर चोरों ने उसे नल के हत्थे से तोड़ा था। विनोद ने यह भी बताया कि उसने अलमारी की चाबी एक डिब्बे में रखी थी। चोरों ने यह चॉबी भी ढूंढ ली और अलमारी खोलकर सारा सामान निकाल लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन करके चली आई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर