Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: बरेली कालेज के 67 शिक्षक पदोन्‍नत होकर बनेंगे प्रोफेसर, साक्षात्कार आज से

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 07:16 AM (IST)

    आयोग की ओर से भेजे गए नए प्राचार्य कार्यभार ग्रहण करने के बाद से इस महाविद्यालय को उसके पुराने स्वरूप में लाने की कोशिश में जुटे हैं। 23 से 25 जुलाई तक होने वाले साक्षात्कार के बाद इस महाविद्यालय में 67 असिस्टेंट प्रोफेसर से पदोन्नत होकर प्रोफेसर हो जाएंगे।

    Hero Image
    बरेली में 160 से अधिक शिक्षक तैनात हैं।

    बरेली, जागरण संवाददाता। बरेली कालेज को रुहेलखंड का आक्सफोर्ड ऐसे ही नहीं कहा जाता है। इसका इतिहास काफी पुराना है। आजादी के समय से लेकर बड़े-बड़े आंदोलनों में इस कालेज के छात्रों व शिक्षकों ने हिस्सा लिया है। इस बार यह कालेज एक साथ सबसे अधिक प्रोफेसर देने वाला है। वैसे तो यहां पर 160 से अधिक शिक्षक तैनात है। इनमें से 67 शिक्षकों की पदोन्नति पिछले काफी समय से लंबित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की ओर से भेजे गए नए प्राचार्य कार्यभार ग्रहण करने के बाद से इस महाविद्यालय को उसके पुराने स्वरूप में लाने की कोशिश में जुटे हैं। 23 से 25 जुलाई तक होने वाले साक्षात्कार के बाद इस महाविद्यालय में 67 असिस्टेंट प्रोफेसर से पदोन्नत होकर प्रोफेसर हो जाएंगे। विश्वविद्यालय द्वारा विषय विशेषज्ञ तिथिवार दे दिए गए हैं। तीन दिन साक्षात्कार के बाद इन सभी शिक्षकों की पदोन्नति हो जाएगी।

    इन तारीखों में इन शिक्षकों का होगा साक्षात्कार

    23 जुलाई :

    शिक्षक का नाम - विषय

    डा. जयश्री मिश्रा - संगीत

    डा. गीता वर्मा - संस्कृत

    डा. अर्चना गिरि - संस्कृत

    डा. अवधेश चंद्र त्रिपाठी - दर्शनशास्त्र

    डा. राकेश कुमार गुप्ता - दर्शनशास्त्र

    डा. सदरे आलम - फारसी विभाग

    डा. डीके सिंह - विधि विभाग

    डा. शकुंतला सिंह - पुस्तकालय विभाग

    डा. नुरूल हक - उर्दू विभाग

    डा. अहमद तारिक - उर्दू विभाग

    डा. मनमीत कौर - राजनीति विज्ञान विभाग

    डा. वंदना शर्मा - राजनीति विज्ञान विभाग

    डा. नीलम गुप्ता - राजनीति विज्ञान विभाग

    24 जुलाई :

    शिक्षक - विषय

    डा. अनुराग मोहन - रसायन विज्ञान

    डा. पूनम गर्ग - रसायन विज्ञान

    डा. मोहन भूषण कलहंस - रसायन विज्ञान

    डा. एनबी सिंह - रसायन विज्ञान

    डा. शालिनी सिंह - रसायन विज्ञान

    डा. दिव्या सिंह - रसायन विज्ञान

    डा. विकास जैन - रसायन विज्ञान

    डा. शचि मित्तल - रसायन विज्ञान

    डा. गजेंद्र पाल सिंह - रसायन विज्ञान

    डा. सुरेंद्र सिंह - भौतिक विज्ञान

    डा. अजय कुमार सिंह - भौतिक विज्ञान

    डा. अविनाश अग्रवाल - भौतिक विज्ञान

    डा. वीरपाल सिंह - भौतिक विज्ञान

    डा. नीरज राठौर - भौतिक विज्ञान

    डा. संगीता सिंह - जन्तु विज्ञान

    डा. क्षमा द्विवेदी - जन्तु विज्ञान

    डा. रेनु चौधरी - जन्तु विज्ञान

    डा. कमल कुमार सक्सेना - जन्तु विज्ञान

    डा. सुनील कुमार - जन्तु विज्ञान

    डा. राजेंद्र सिंह - जन्तु विज्ञान

    डा. आलोक कुमार खरे- वनस्पति विज्ञान

    डा. टीएस चौहान - गणित

    डा. पवन कुमार - गणित

    डा. स्वदेश सिंह - गणित

    डा. पूनम सिंह - गणित

    डा. कविता विश्नोई - बीएड

    डा. संगीता सिंह - बीएड

    डा. राकेश कुमार आजाद - बीएड

    डा. भारती डोंगरा - बीएड

    डा. मोनिका अग्रवाल - बीएड

    डा. अनीता सिंह - बीएड

    डा. दीप्ति जौहरी - शिक्षाशास्त्र

    25 जुलाई:

    शिक्षक - विषय

    डा. उमा चरन - समाजशास्त्र

    डा. अनुराधा गोयल - समाजशास्त्र

    डा. रविंद्र बंसल - समाजशास्त्र

    डा. नवनीत कौर आहूजा - समाजशास्त्र

    डा. परमजीत कौर - हिंदी

    डा. सुषमा गौंडियाल - हिंदी

    डा. श्यामपाल मौर्य - हिंदी

    डा. मीना यादव - हिंदी

    डा. चारू मेहरोत्रा - अंग्रेजी

    डा. ज्योति अग्रवाल - अंग्रेजी

    डा. पम्पा गौतम - ललित कला

    डा. आनंद बिहारी लाल - ललित कला

    डा. मंजू सिंह - ललित कला

    डा. पूनम रानी - अर्थशास्त्र

    डा. रीना अग्रवाल - अर्थशास्त्र

    डा. शिखा - अर्थशास्त्र

    डा. नीरजा आस्थाना - सैन्य अध्यन

    डा. मधुरेंद्र प्रताप सिंह - सैन्य अध्यन

    डा. महेश कुमार सिंह - सैन्य अध्यन

    डा. अनूप अग्रवाल - वाणिज्य विभाग

    डा. भूपेंद्र सिंह - वाणिज्य विभाग

    डा. ओमकार वाणिज्य विभाग

    प्रोफेसर बनने के लिए यह होता है आवश्यक

    किसी भी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद के बाद अगली पदोन्नति प्रोफेसर के पद पर होती है। कालेज प्रोफेसर को एक सम्मानित पद पर व्यक्ति माना जाता है। कालेज प्रोफेसर अपने क्षेत्र या विषय में प्रख्यात और उत्कृष्ट विद्वान होते हैं और किसी भी कालेज में प्राचार्य के बाद सबसे वरिष्ठ पद होता है। एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत होने के लिए एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर न्यूनतम तीन वर्ष का कार्यकाल व न्यूनतम 10 शोध पत्र होना आवश्यक है।