Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL : 65 हज़ार रुपये वसूल कर थमा दी बिजली बिल की फर्जी रसीद

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 03:20 PM (IST)

    विधौलिया गांव में रहने वाले हाफिज नौशेर ने बताया कि उस पर विद्युत विभाग के बिल के करीब 65000 रुपये बकाया थे। उसने विद्युत बिल जमा करने वाली वैन पर तैनात कर्मचारी नीरज व ताहिर को अपनी पूरी रकम जमा कर दी और उसकी रसीद भी ले ली।

    Hero Image
    UPPCL : 65 हज़ार रुपये वसूल कर थमा दी बिजली बिल की फर्जी रसीद

    संसू, सीबीगंज : बिजली विभाग की वैन पर बिजली का बिल जमा कराने पहुंचे एक उपभोक्ता के साथ ठगी हो गई। रकम जमा करने के बाद उसे फर्जी रसीद पकड़ा दी गई। अगले महीने उसका बिल दोबारा जुड़ कर आया तो वह हैरानी में पड़ गया। विभाग में पहुंचा तो वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। एसएसपी के आदेश पर बिजली बिल जमा करने वाले दो कर्मचारियों के विरुद्ध ठगी का प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग जाने पर पता चला रसीद फर्जी है

    थाना क्षेत्र के विधौलिया गांव में रहने वाले हाफिज नौशेर ने बताया कि उस पर विद्युत विभाग के बिल के करीब 65000 रुपये बकाया थे। उसने विद्युत बिल जमा करने वाली वैन पर तैनात कर्मचारी नीरज व ताहिर को अपनी पूरी रकम जमा कर दी और उसकी रसीद भी ले ली।

    जब अगले महीने हाफिज का बिल आया तो उसमें पिछले 65000 रुपये की रकम बकाया दिखाई जा रही थी,जब उसने विभाग के दफ्तर जाकर रसीद दिखाई तो वहां पता चला कि यह रसीद फर्जी है जिस पर वे हैरान रह गया, उसने बिल जमा करने वाले नीरज व ताहिर से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगे।

    पीड़ित को जब न्याय नहीं मिला तो है एसएसपी अखिलेश चौरसिया के यहां पर हुआ। एसएसपी के आदेश पर बिल जमा करने वाले नीरज व ताहिर के विरुद्ध ठगी की प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।