300 Bed Hospital : बरेली में तीन डाॅक्टरों के भरोसे चल रही 300 बेड सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल
Bareilly 300 Bed Hospital OPD News 300 बेड अस्पताल में केवल तीन डाक्टरों के सहारे ओपीडी चल रही है। अस्पताल में रोजाना करीब 125 मरीज दवा लेने के लिए आते हैं। अधिकांश रोगों से संबंधित डाक्टर ना होने पर मरीज जाने से भी बचने रहे हैं।

बरेली, जागरण संवाददाता। Bareilly 300 Bed Hospital OPD News : करोड़ों रुपये खर्च करके बनाए गए 300 बेड सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल (300 Bed Hospital) में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं मिलने के साथ ही सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों से इलाज मिलने की उम्मीद जिले के लोगों को हो गई थी।
लेकिन 300 बेड अस्पताल में केवल तीन डाक्टरों के सहारे ओपीडी (OPD) चल रही है। अस्पताल में रोजाना करीब 125 मरीज दवा लेने के लिए आते हैं। अधिकांश रोगों से संबंधित डाक्टर ना होने की वजह से वहां पर मरीज जाने से भी बचने रहे हैं।
शहर में वर्ष 2013 से बनाया जा रहा तीन सौ बेड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल 13 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने अधिग्रहित किया था। अस्पताल में अब तक एक भी हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर तैनात नहीं है। यही नहीं, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और रेडियोलाजिस्ट भी नहीं है।
दंत रोग विशेषज्ञ सप्ताह में केवल दो दिनों के लिए बैठते हैं। एक फिजीशियन, एक ईएमओ और एक नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ के सहारे ही सारी ओपीडी चल रही है। कुतुबखाना पुल बनने की वजह से वहां पर मरीजों को जाने में दिक्कत हो रही है। इसके बावजूद मरीज 300 बेड अस्पताल में नहीं जाते हैं, क्योंकि वहां पर उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंडल आयुक्त संयुक्ता समद्दार ने सभी मर्जों की ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद अब तक इसकी शुरूआत नहीं हो पाई है। हैरानी यह है कि 18 अक्टूबर को उपकरण एवं साज सज्जा की वस्तुओं और चार नवंबर को चिकित्सकों व पैरामेडिकल की मांग की गई थी। लेकिन अब तक वहां पर चिकित्सक नहीं आ पाए हैं।
तिथि कुल मरीज नये मरीज पुराने मरीज
12 नवंबर 83 65 18
11 नवंबर 104 92 12
10 नवंबर 116 84 32
09 नवंबर 127 108 19
07 नवंबर 142 119 23
05 नवंबर 98 - - -
04 नवंबर 149 113 36
03 नवंबर 131 104 27
02 नवंबर 69 62 7
01 नवंबर 159 128 31
300 बेड सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में सारी ओपीडी शुरू कराने के लिए डाक्टरों की मांग करते हुए पत्र शासन को भेजा जा चुका है। अस्पताल के लिए साज सज्जा और अन्य उपकरणों उपकरणों की भी मांग की है। चिकित्सकों के आने के साथ ही सभी ओपीडी संचालित करना शुरू कर दिया जाएगा। डा. बलवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।