Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 कैदियों को मिली जेल से मुक्ति

    By Edited By:
    Updated: Sun, 06 Jul 2014 01:56 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली : सिखों के छठवें गुरु हर गोविंद सिंह साहिब के प्रकाश पर्व पर स्वास्थ्य चेतना फाउंडेशन ने जमानत राशि न भर पाने से जिला जेल में बंद करीब 52 कैदियों को रिहा कराने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संस्था की ओर से 23 कैदियों की जमानत राशि अदाकर उन्हें रिहा कराया गया। शेष कैदियों को शनिवार को रिहा कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्था के अध्यक्ष देवेंद्र डंग का कहना है कि हर गोविन्द साहिब के दिखाई मार्ग पर चलने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता। इसी के चलते संस्था ने कैदियों को रिहा कराने का फैसला लिया। जिला कारागार अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की और कैदियों को सलाह दी, कि वे दोबारा ऐसा कोई काम न करें, जिसके कारण उन्हें फिर से जेल आना पड़े। कैदियों की रिहाई के दौरान जेलर नयन तारा बनर्जी, संजय कोहली, हरजीत सिंह, रोमी, नवीन सिंह, अमरजीत बग्गा, संजय वर्मा, रविंद्र कपूर, डॉ.जेपी सेठी, अमरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।