Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान कपिल मुनि व ध्रुव चरित्र का वर्णन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 29 Aug 2016 06:13 PM (IST)

    बरेली : राजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तहत चल रही भा ...और पढ़ें

    Hero Image

    बरेली : राजेंद्र नगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तहत चल रही भागवत कथा में सोमवार को वृंदावन धाम से पधारे रजनीशानंद जी महाराज ने भगवान कपिल मुनि व ध्रुव चरित्र का मनोहारी वर्णन किया। उन्होंने बताया जो प्राणी मेरी मूर्तियों का अपमान करता है और फिर मंदिर जाकर मेरी अराधना करता है। उस अराधना को मैं कभी स्वीकार नहीं करता। वह राख में हवन के समान है। बताया, सभी प्राणियों में परमपिता परमात्मा का वास है। सृष्टि की किसी भी चीज का अनादर नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भक्त ध्रुव मनु महाराज के पुत्र थे। पांच साल की आयु में ही उन्होंने तप कर भगवान को अपने सामने प्रकट कर लिया। बताया, भक्त ध्रुव ने प्रभु को पाने के लिए अपनी सांसे भी रोक ली। तब भगवान विष्णु ने उन्हें दर्शन दिए। मंदिर के बाहर बच्चों ने झूलों पर मस्ती की और महिलाओं ने दुकानों से जमकर खरीदारी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के जगन्नाथ खंट्टर, होशियार सिंह, संजय अरोड़ा, दिनेश तनेजा, विजय बंसल, दीपक भाटिया, केके सिंघल, मनोहर लाल, विमल मेहरोत्रा, संजीव गुलाटी आदि का सहयोग रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें