Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदर्भ, प्रसंग, व्याख्या अच्छे से तैयार करें

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Jan 2016 11:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, बरेली: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षार्थियों को अगर ¨हदी में अच्छा अंक लाना है तो सुंदर ल

    जागरण संवाददाता, बरेली: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षार्थियों को अगर ¨हदी में अच्छा अंक लाना है तो सुंदर लिखावट पर विशेष जोर देना होगा। इसके साथ ही गद्य और पद्य का संदर्भ, प्रसंग और व्याख्या अच्छे से तैयार कर प्रस्तुति देनी होगी। दैनिक जागरण ने इंटरमीडिएट के ¨हदी विषय के बोर्ड परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. लोकेश चंद्र से वार्ता की। उन्होंने मिशन एग्जामिनेशन कॉलम के तहत कुछ यूं टिप्स दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------

    इन टॉपिक्स पर जरूर ध्यान दें

    इंटरमीडिएट में ¨हदी का 50-50 अंक का दो प्रश्नपत्र होता है। पहले प्रश्नपत्र में ¨हदी गद्य व पद्य साहित्य का इतिहास, कवि और लेखक की जीवनी, गद्य व पद्य की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या करने को आता है। इसके अलावा कहानी के किसी पात्र का चरित्र चित्रण, नाटक और खंड काव्य पर भी सवाल आते हैं। वहीं दूसरे प्रश्नपत्र मुख्यत: संस्कृत पर आधारित होता है। इसमें संस्कृत गद्य व पद्य की व्याख्या, सूक्तियों की व्याख्या, शब्द रूप, धातु रूप पर सवाल आते हैं। इसके अलावा इसी प्रश्न पत्र में व्याकरण से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। मुहावरे, लोकोक्तियां, रस, छंद अलंकार पर सवाल आते हैं। निबंध भी आता है।

    ------------

    काव्य और साहित्यिक सौंदर्य जरूर लिखें

    डॉ. लोकेश चंद्र के मुताबिक अगर पद्य की व्याख्या करने से जुड़ा सवाल हो तो संदर्भ, प्रसंग, व्याख्या के बाद काव्यात्मक सौंदर्य जरूर लिखें। इसी तरह गद्य का मसला है तो साहित्यिक सौंदर्य लिखना जरूरी है। तभी परीक्षक प्रभावित होकर अंक देता है।