Move to Jagran APP

हजरत मौलाना सिब्तैन रजा खां का इंतकाल

जागरण संवाददाता, बरेली: हुजूर अमीन-ए-शरियत हजरत मौलाना सिब्तैन रजा खां का सोमवार दोपहर पुराना शहर के

By Edited By: Published: Mon, 09 Nov 2015 08:31 PM (IST)Updated: Mon, 09 Nov 2015 08:31 PM (IST)

जागरण संवाददाता, बरेली: हुजूर अमीन-ए-शरियत हजरत मौलाना सिब्तैन रजा खां का सोमवार दोपहर पुराना शहर के कांकर टोला स्थित आवास पर इंतकाल हो गया। फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां के परपोते हजरत मौलाना सिब्तैन रजा खां (93) काफी समय से बीमार थे। आपने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तमाम मदरसे-मस्जिद कायम की। बीमारी के चलते चलना-फिरना मुश्किल हो गया। इसलिए आपके पुत्र मौलाना सलमान रजा खां और मौलाना नुमान रजा खां मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में शिक्षा के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इंतकाल की खबर दरगाह आला हजरत पहुंची। इस पर शहर काजी मौलाना असजद रजा खां, सज्जादानशीन मौलाना अहसन रजा खां कादरी, नवीरे आला हजरत मौलाना मन्नान रजा खां मन्नानी मियां, अफरोज रजा खां समेत तमाम प्रमुख लोग पहुंचे। देर रात तक सुपुर्दे खाक को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था। बड़े पुत्र मौलाना सलमान रजा खां महाराष्ट्र में थे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक अकीदतमंद हैं। यहां के अकीदतमंद रायपुर में सुपुर्दे खाक करने की मांग कर रहे थे। नासिर कुरैशी ने बताया दुनिया भर में आपके अकीदतमंद हैं, जो शाम से ही बड़ी संख्या में बरेली पहुंचने लगे है।

loksabha election banner

ताजुशरिया दुबई से लौटे

ताजुशरिया हजरत मुफ्ती अख्तर रजा खां अजहरी मियां सोमवार को दुबई में थे। अचानक हजरत मौलाना सिब्तैन रजा खां के इंतकाल की सूचना मिली, तो वह भारत को लौटने लगे हैं। मंगलवार तक पहुंच जाएंगे। शारजहां, अबूधाबी समेत छह देशों की यात्रा रद कर दी।

बैठक कर जताया अफसोस

जमात रजा-ए-मुस्तफा की बैठक हुई। इसमें हजरत मौलाना सिब्तैन रजा खां के इंतकाल पर अफसोस जताया। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मौलाना सिब्तैन रजा खां के इंतकाल से मरकज को धक्का लगा है। बोले, अहले सुन्नत को बड़ा नुकसान हुआ है। इस मौके पर मुफ्ती शोएब रजा, बरकत रजा, दानिश रजा और हाजी नाजिम आदि मौजूद थे। इसके अलावा तमाम संगठनों ने अकीदत का नजराना पेश किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.