टेम्पो में भक्ति गीत बजाने से बवाल
जागरण संवाददाता, बरेली : बिहारीपुर स्थित मस्जिद के सामने टेम्पो में भक्ति गीत बजाने को लेकर दूसरे सम
जागरण संवाददाता, बरेली : बिहारीपुर स्थित मस्जिद के सामने टेम्पो में भक्ति गीत बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के युवकों ने चालक की पिटाई कर दी। चालक ने बिहारीपुर चौकी पहुंचकर जान बचाई। युवकों ने टेम्पो में भी जमकर तोड़फोड़ की। फिर वे लोग कोतवाली पहुंच गए। चालक पर धार्मिक गीत बजाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। थोड़ी देर बाद समुदाय के दर्जनों लोग भी कोतवाली पहुंच गए। टेम्पो चालक की तरफ से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। मामला तूल पकड़ा देखकर एसपी सिटी समीर सौरभ, सीओ प्रथम मुकुल द्विवेदी और तीन थानों की फोर्स कोतवाली पहुंच गई। इसके बाद देर रात दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
बिहारीपुर निवासी छोटू पुत्र जगत कुमार टेम्पो चालक है। सोमवार रात आठ बजे के करीब वह बिहारीपुर से सिलिंडर में गैस भरवाकर लौट रहा था। टेम्पो में भक्ति गीत बज रहा था। वह बिहारीपुर मस्जिद के पास पहुंचा तो एक दर्जन लोगों ने उसे रोक लिया। भक्ति गीत बजाने पर आपत्ति करते हुए उसकी जमकर पिटाई की। देखते ही देखते दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए। टेम्पो में तोड़फोड़ के बाद पलट दिया। इस दौरान चालक छोटू ने उनसे माफी भी मांगी, लेकिन भीड़ ने उसे छोड़ा नहीं। वह भागकर बिहारीपुर चौकी पहुंचा और चौकी में मौजूद पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस छोटू को लेकर कोतवाली पहुंची। भीड़ भी कोतवाली आ गई। एक पक्ष ने मस्जिद के सामने धार्मिक गाना बजाने पर कार्रवाई की मांग की। वे पुलिस के समझाने पर थोड़ी देर बाद चले गए। धार्मिक गाना बजाने पर छोटू की पिटाई की जानकारी पर दूसरा समुदाय भी भड़क गया। दर्जनों लोग कोतवाली पहुंच गए। वे मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे। जिसके बाद माहौल गर्म हो गया। दूसरे समुदाय के लोग भी फिर से आ गए। टेम्पो चालक की पत्नी से समझौते की बात कहते हुए गलती मानने लगे। लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा था। माहौल गर्म होता देख प्रेमनगर, सुभाष नगर, बारादरी के साथ ही आसपास के फोर्स मंगा ली गई। सीओ प्रथम मुकुल द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और भीड़ का गुस्सा शांत कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। हंगामे की सूचना पर एसपी सिटी समीर सौरभ भी मौके पर पहुंचे और समझाने बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद देर रात दोनों पक्ष समझौते राजी हो गए।
पुलिस ने दिखाए कड़े तेवर
शहर के माहौल को जिस तरह से खराब करने की कोशिश की गई उसके लेकर अधिकारियों ने काफी सख्ती भरे लहजे में कार्रवाई की बात कही। बता दें कि अधिकारियों ने सख्त लहजे में कह किया कि अगर शहर की शांति व्यवस्था खराब करने की कोशिश की गई तो दोनों पक्षों पर कड़ी कार्रवाई होगी। अधिकारियों के इस तेवर को देखने के बाद दोनों पक्षों में समझौते को राजी हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।