Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki: रोटावेटर में फंसा युवक का हाथ, धीरे-धीरे पूरे शरीर के हो गए टुकड़े; गांव में सनसनी

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 10:41 AM (IST)

    खेत की जोताई के दौरान शुक्रवार सुबह एक युवक की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। मोबाइल उठाते समय हाथ रोटावेटर में फंसा। धीरे धीरे पूरे शरीर के टुकड़े हो गए।

    Hero Image
    रोटावेटर में फंसकर युवक की मौत के बाद मौके पर जुटी भीड़।

    बाराबंकी, संवाद सूत्र। खेत की रोटावेटर से जोताई कर रहे युवक की उसी में फंस कर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से इलाके व परिवारजन में गमगीन माहौल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफदरगंज थाने के अंतर्गत ग्राम भैंसुरिहा के रहने वाले राम नरेश रावत सैदनपुर ग्राम पंचायत के समीप रजबहा नहर पास सफदरगंज बदोसराय सड़क मार्ग के किनारे पिछले कई वर्षों से घर बनाकर परिवार सहित रह रहे हैं। उसी के पीछे उनका पैतृक खेत है।

    शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे उनका 25 वर्षीय पुत्र सोनू रावत अपने निजी ट्रैक्टर से खेत की रोटावेटर से जोताई कर रहा था। इसी दौरान उसका मोबाइल नीचे गिर गया। वह ट्रैक्टर रोककर मोबाइल उठाने नीचे उतरा,  लेकिन रोटावेटर को बंद करना भूल गया।

    रोटावेटर के बीच मोबाइल उठाने के लिए जैसे ही उसने अपना दाहिना हाथ डाला, हाथ फंस गया। हाथ के साथ रोटावेटर ने उसके शरीर को अपनी ओर खींच लिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर को खड़ा देखकर उसके पिता राम नरेश ने जब मौके पर जाकर देखा तो लड़के को उसी में फंसा देखकर चिल्लाने लगे।

    मौके पर पास पड़ोस के लोग दौड़कर पहुंचे और ट्रैक्टर को हटाकर उसे बाहर निकाला। घटना की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने आवश्यक लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लड़के की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

    अब तो हो चुकी है रोटावेटर से आठ लोगाें की मौत : वर्ष 2021 से लेकर अब तक आठ लोगों के शव का पोस्टमार्टम हुआ है। यह सभी मौतें रोटावेटर में फंसकर हुई हैं। इसमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। सूरतगंज, मसौली, रामनगर, देवा, निंदूरा, हैदरगढ़ में हादसे हुए हैं। यह हादसे प्रति छह माह पर बोआई के दौरान हुए हैं।

    जिला उद्यान अधिकारी महेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय बोआई का काम चल रहा है। आलू, गेहूं, सरसों, लतावर्गीय फसल आदि बोने के लिए किसान खेत तैयार कर रहे हैं। खेत तैयार करने के लिए किसान सावधानी बरतें और मशीनों से दूर रहें। इसके लिए किसानाें को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है।