Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला बार के योगेंद्र अध्यक्ष व नरेश चुने गए महामंत्री

    जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार को देर शाम तक चली। परिणाम आने पर कचहरी परिसर में होली जैसा ²श्य दिखा। वकीलों ने रंग गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। जीते प्रत्याशियों को फूलों की माला पहनाई। मिठाई भी खूब बंटी।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Mar 2021 12:12 AM (IST)
    Hero Image
    जिला बार के योगेंद्र अध्यक्ष व नरेश चुने गए महामंत्री

    बाराबंकी : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार को देर शाम तक चली। परिणाम आने पर कचहरी परिसर में होली जैसा ²श्य दिखा। वकीलों ने रंग गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। जीते प्रत्याशियों को फूलों की माला पहनाई। मिठाई भी खूब बंटी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्ष पद पर योगेंद्र सिंह वर्मा 547 मत पाकर विजय हुए। प्रतिद्वंदी प्रदीप सिंह को 464 मत मिले। महामंत्री पद पर विजयी नरेश कुमार सिंह को 425 व प्रतिद्वंदी रितेश मिश्र को 364 मत मिले।

    मुख्य चुनाव अधिकारी मुख्य चुनाव अधिकारी स्वामी दयाल मौर्य व अतिरिक्त चुनाव अधिकारी देवी गुप्ता ने देर शाम परिणाम घोषित किए। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिलीप गुप्ता व उपाध्यक्ष प्रथम विवेकानंद सिंह व द्वितीय उत्तम श्रीवास्तव राजू, कोषाध्यक्ष अमित मिश्र चुने गए। संयुक्त मंत्री प्रशासन दिलीप मिश्र, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय अंशुमान सिंह, मंत्री प्रकाश प्रभारी के पद पर नीरज वर्मा विजई हुए। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के ग्यारहवें पद पर अजय प्रताप सिंह, अंबरीश श्रीवास्तव, आकाश निगम, जितेंद्र श्रीवास्तव, नजीर अहमद, नंद किशोर यादव, राजितराम, राम प्रकाश, सोनेलाल, विवेकानंद व विष्णु रस्तोगी चुने गए। कनिष्ठ कार्यकारिणी के 10वें पद पर अतुल पांडेय, अमित तिवारी, अंगद वर्मा, राकेश वर्मा, राजेश कुमार, विजय गौतम, सर्वेष रावत, सैय्यद मुस्तफा रिजवी, सौरभ अवस्थी व हंसराज यादव ने जीत हासिल की।

    अधिवक्ताओं के हक में रहेंगे तत्पर : नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि उनकी जीत सभी अधिवक्ता साथियों की जीत है। वह अधिवक्ताओं के हक के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

    --------------

    इनसेट

    पद प्रत्याशी मिले मत

    अध्यक्ष(निर्वाचित) योगेंद्र सिंह वर्मा 547

    (उप विजेता) प्रदीप सिंह 464 वरिष्ठ उपाध्यक्ष(निर्वाचित) दिलीप गुप्ता 345

    (उप विजेता) मोहन कुमार सिंह 255 उपाध्यक्ष प्रथम(निर्वाचित) विवेकानंद सिंह 575

    (उप विजेता) देश दीपक तिवारी 444 उपाध्यक्ष द्वितीय(निर्वाचित) उत्तम कुमार श्रीवास्तव राजू 401

    (उप विजेता) प्रेमचंद्र वर्मा 356 कोषाध्यक्ष(निर्वाचित) अमित मिश्रा 439

    (उप विजेता) लक्ष्मीरानी गुप्ता 321 महामंत्री(निर्वाचित) नरेश कुमार सिंह 425

    (उप विजेता) रितेश कुमार मिश्र 364