Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मनाक: बाराबंकी के न‍िजी अस्पताल में महिला की मौत, नहीं म‍िला कोई वाहन तो बाइक से शव घर ले गए स्‍वजन

    यूपी में बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की एक झलक गुरुवार देर रात बाराबंकी ज‍िले में नजर आई। यहां एक न‍िजी अस्‍पताल में मह‍िला की मौत हो गई। शव वाहन न म‍िलने पर स्‍वजन बाइक से 11 क‍िमी दूर घर तक शव को लेकर आए। बता दें क‍ि मह‍िला की मौत के बाद अस्‍पताल को पूरा पैसे न देने पर परिवार से कहासुनी भी हुई थी।

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 21 Jul 2023 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    Barabanki News: ज‍िले में बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं

    दरियाबाद (बाराबंकी), संसू। निजी अस्पताल का अमानवीय चेहरा सामने आया है। इलाज के दौरान दम तोड़ने के बाद शव वाहन न म‍िलने पर महिला का शव स्वजन बाइक से देर रात घर ले गए। करीब 11 किमी दूर शव ले जाने के लिए बाइक का सहारा लेना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरियाबाद के अगानपुर गांव निवासी 60 वर्षीय शांति देवी को स्वजन ने कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार को भर्ती महिला ने गुरुवार शाम इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के बेटे संजय ने बताया कि इलाज में अस्पताल ने 12 हजार का खर्च बताया।

    दो हजार पहले दिए थे, लेकिन 10 हजार बकाया बता कर शव नहीं दिया जा रहा था। इसको लेकर कहासुनी भी हुई। किसी तरह पांच हजार देकर शव लिया। कर्मचारियों ने शव अस्पताल से निकाल कर बाहर कर दिया और ले जाने को कहा। कोई व्यवस्था न होते देख परिवारजन शव को बाइक पर लादकर घर के लिए निकल पड़े।

    बेटे संजू ने बताया कि बाइक पर शव रखकर करीब 11 किमी दूर घर लाना पड़ा। उसने बताया कि अस्पताल से कोई एंबुलेंस नहीं मिली। सीएचसी अधीक्षक मथुरानगर अमित दुबे ने बताया कि मामला सुनने में आया है। कोई शिकायत नहीं मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।