Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब DM को अस्पताल में मिलीं एक्सपायर दवाएं, देखते ही हुआ माथा गर्म; पहले लगाए 3 ताले- फिर दिए कड़े निर्देश

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 05:15 PM (IST)

    बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी ने सिरौलीगौसपुर में संयुक्त चिकित्सालय सीएचसी ब्लॉक और तहसील का निरीक्षण किया। मरीजों से इलाज की जानकारी ली और अस्पताल मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिरौलीगौसपुर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान मरीजों का हालचाल लेते डीएम शशांक त्रिपाठी जागरण

    संवादसूत्र, दरियाबाद (बाराबंकी)। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय, सीएचसी, ब्लाक और तहसील का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर इलाज और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जाना। सीएचसी के कक्ष में एक्सपायरी दवाएं मिलने पर डीएम ने टीबी यूनिट, स्टोर रूम व भंडार कक्ष में ताला लगवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने तीनों कक्ष में ताला बंद कर चाबी डीएम के स्टोनो को सौंप दी। एक्सपायर दवाएं मिलने की जांच के साथ अस्पताल में साफ-सफाई के निर्देश दिए। वहीं, तहसील में खराब मिले हैंडपंप को दुरुस्त करवाने को कहा है। 

    मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी ली 

    डीएम ने सीएमओ डा. अवधेश कुमार के साथ सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण शुरू किया। इमरजेंसी वार्ड व एक्सरे रूम का हाल देखा। ओपीडी कक्ष, खून जांच लैब, आपरेशन रूम, नेत्र सर्जन की ओपीडी का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों से वार्ता कर इलाज के बारे में जाना। सीएमएस डा. नीलम गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिए।

    इसके बाद वह सीएचसी सिरौलीगौसपुर के दवा भंडार कक्ष पहुंचे डीएम ने अव्यवस्थाएं देखकर नाराजगी जाहिर की। यहां पर एक्सपायरी दवाएं रखी मिलीं तो डीएम ने तीनों कक्ष टीबी यूनिट, स्टोर रूम, फार्मेसी भंडार कक्ष में तहसीलदार सीमा भारती से ताला बंद करवा दिया।

    इसके बाद डीएम ने ब्लाक पहुंचकर कक्ष के निरीक्षण के साथ मनरेगा पटल देखा व फाइलें जांचीं। तहसील का भी डीएम ने निरीक्षण किया, जहां अधिवक्ता ने हैंडपंप खराब होने की शिकायत की तो डीएम ने सही कराने के आदेश दिए। इसके बाद डीएम ने खतौनी कक्ष, तहसीलदार, एसडीएम न्यायालय का निरीक्षण किया।

    तहसीलदार का बयान

    तहसीलदार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में एक्सपायरी दवाएं रखी मिली हैं। टीबी यूनिट, बीसीपीएम कक्ष स्टोर रूम, फार्मेसी भंडार कक्ष को एक्सपायरी दवा मिलने के कारण बंद कराया गया है। सीएमओ डा. अवधेश कुमार ने इस विषय में अनभिज्ञता जताई है। इस मौके पर एसडीएम प्रीति सिंह, बीडीओ आदिति श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा आदि मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें - 

    Ganga Expressway: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब इन 2 जिलों को भी मिलेगा गंगा एक्सप्रेसवे का सीधा फायदा