Updated: Sat, 13 Sep 2025 12:23 PM (IST)
बाराबंकी के सुबेहा क्षेत्र में वायरल बुखार तेज़ी से फैल रहा है जिससे कई गाँवों के लोग प्रभावित हैं। मच्छरों के प्रकोप और सफाई की कमी के कारण स्थिति गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही कैंप लगाकर इलाज शुरू करेगा और सफाई व्यवस्था को सुधारेगा। प्रभावित क्षेत्रों में दवा का छिड़काव भी किया जाएगा ताकि स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सके।
संवाद सूत्र, सुबेहा (बाराबंकी)। क्षेत्र में वायरल बुखार तेजी से पैर पसार रहा है। गांवों में हर तीसरे घर में एक-दो मरीज बुखार से पीड़ित हैं। गांवों में कीटनाशक दवा का छिड़काव व फॉगिंग नहीं कराई गई, जिससे मच्छरों का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा है। कमेला, मरूई, ओहरामऊ व रामपुर गांव में बुखार से लोग पीड़ित हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जाहिद खान, राजेश कुमार, प्रभुदेई, श्रृष्टि, शांति, अमीना, कन्हैया, जितेंद्र, सलोनी, रमकला सहित एक दर्जन से अधिक लोगों का सरकारी व निजी अस्पतालों में उपचार हो रहा है। जमीन हुसैनाबाद के मिश्रन पुरवा गांव में कन्हैया, शैलेंद्र मिश्रा, आयुष यादव, रिंकू, दशरथ देई, रामसनेही, हरिप्रसाद यादव, फूलमती कई लोग लोग बीमार हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में जगह-जगह जलजमाव व गंदगी व्याप्त है। रामपुर गांव में सफाईकर्मी 10 वर्षों से नहीं गए, जिससे सफाई नहीं हुई है। सीएचसी अधीक्षक सुबेहा डॉ. सौरभ शुक्ला का कहना है कि इन दिनों वायरल फीवर का प्रकोप चल रहा है।
जल्द ही गांव में कैंप लगवाकर बुखार से पीड़ित मरीजों का इलाज कराया जाएगा। खंड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर सभी पंचायतों में सफाई व दवा छिड़काव का जियो टैग फोटो मंगाया गया है।
जमीन हुसैनाबाद ग्राम पंचायत के लिए अलग से टीम गठित कर साफ-सफाई व दवा छिड़काव की व्यवस्था कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।