पहली बैठक संग गांव की सरकार ने शुरू किया कामकाज
छह समितियों का किया गया गठन विकास कार्यों पर की चर्चा

बाराबंकी : शपथ ग्रहण के संग अस्तित्व में गांव की सरकार ने गुरुवार को पहली बैठक की। 829 पंचायतों में हुई बैठक में छह समितियों का गठन किया गया और गांव के विकास पर चर्चा की गई।
सूरतगंज : ब्लाक की 70 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सदस्यों की शपथ ग्रहण की जा चुकी है। ग्राम पंचायतवार आयोजित बैठक में प्रशासनिक, नियोजन एवं विकास, शिक्षा, निर्माण कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं जल प्रबंधन छह समितियों का गठन कोविड़-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए किया गया। मोहम्मदपुर खाला में रजनी सिंह, एंडौरा में विमला सिंह, नंदउपारा में डाली सिंह, मुकौली में धर्मराज, सिकौहना में पिकी मौर्य, टांडा में सुरेंद्र बाजपेयी, चंदूरा में सुरेश चंद्र जायसवाल, रायपुर में सुधा देवी ने सदस्यों के साथ बैठक में प्रतिभाग किया। मसौली की 56 ग्राम पंचायतों में 33 ग्राम पंचायतों में गुरुवार को ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई, इसमें प्रशासनिक, निगरानी, शिक्षा, निर्माण, स्वास्थ्य एव पेयजल समितियों का गठन किया गया। ग्राम पंचायत बड़ागांव में ग्राम प्रधान नूर फातिमा, मसौली नाजमा बानो, बांसा में अनुपमा देवी, धरौली में सुमन राव, रजाईपुर में नीलम देवी, डमौरा संतोष कुमारी, चिलौकी सोमनाथ राजपूत, सैदाबाद विनय कुमार वर्मा, सफदरगंज रामलली की अध्यक्षता में सामान्य बैठक हुई। निदूरा के बसारा में मनीष जायसवाल, टिकरा में गीता देवी, निदूरा में मीना देवी, सिरौलीगौसपुर के बदोसराय में निसार मेहंदी और बनीकोडर के गजपतिपुर में प्रीती देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
कन्याओं के पांव पखारने के बाद की पहली बैठक
पोखरा : हैदरगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत भिखरा में नव निर्वाचित प्रधान प्यारा सिंह ने अपने पुत्र नीरज सिंह के साथ पांच कन्याओं के पांव पखारने के बाद पहली बैठक की। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में शुभ कार्य करने से पहले आदिशक्ति स्वरूपा कन्याओं के पूजन की परंपरा रही है। इसलिए पहली बैठक से पहले कन्याओं के पांव पखार कर उनका पूजन किया। वस्त्र एवं दक्षिणा भी दी। प्रधान के साथ अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी कन्याओं के पांव पखारे।
------
फैक्ट फाइल
ब्लाक : 15
ग्राम प्रधान के पद : 1161
संगठित पंचायत : 829
ग्राम पंचायत सदस्य पद : 14473
रिक्त सदस्य : 3169
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।