Move to Jagran APP

Vande Bharat Train: गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, मुकदमा दर्ज; बीते 4 माह में छठा मामला

जुलाई में लॉन्च की गई इस ट्रेन में पथराव की घटनाओं के कारण बार-बार इस ट्रेन की खिड़की को नुकसान पहुंचा है। इससे पहला 3 अगस्त को गोरखपुर जंक्शन के वॉशिंग यार्ड में ट्रेन का शीशा टूट गया था। इसके बाद 6 अगस्त को बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास पथराव किया गया जिससे एक कोच के दो शीशे टूट गए।

By Deepak MishraEdited By: Shubham SharmaPublished: Fri, 24 Nov 2023 06:47 AM (IST)Updated: Fri, 24 Nov 2023 06:47 AM (IST)
गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव।

संवादसूत्र, बाराबंकी। गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर गुरुवार एक बार फिर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। वंदे भारत एक्सप्रेस पर किसी ने पत्थर मार दिया, जिससे ट्रेन के सी-6 कोच की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी लखनऊ कंट्रोल रूप से आरपीएफ को दी गई।

loksabha election banner

घटना की जांच के लिए टीम गठित

आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली के नागेश्वर नाथ मंदिर के पास स्थित बनवा क्रासिंग पर किसी अराजकतत्व ने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मार दिया। यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे से की। आरपीएफ ने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। 

बीते चार महीनों में छठा मामला

बीते चार महीनों में यह इस तरह का छठा मामला है। जुलाई में लॉन्च की गई इस ट्रेन में पथराव की घटनाओं के कारण बार-बार इस ट्रेन की खिड़की को नुकसान पहुंचा है। इससे पहला 3 अगस्त को गोरखपुर जंक्शन के वॉशिंग यार्ड में ट्रेन का शीशा टूट गया था।

इसके बाद 6 अगस्त को बाराबंकी के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास पथराव किया गया, जिससे एक कोच के दो शीशे टूट गए। फिर 15 सितंबर को अज्ञात हमलावरों ने मल्हौर स्टेशन पर पथराव किया, जिससे सी-4 कोच की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ेंः Russia Ukraine War: सैनिकों के लिए परफॉर्म कर रही थी रूसी अभिनेत्री पोलिना तभी गिरी यूक्रेनी मिसाइल, दर्दनाक मंजर का VIDEO वायरल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.