बदमाशों ने वकील पर किया हमला, गुस्साए वकीलों ने तहसील गेट पर जड़ दिया ताला
वकीलों ने बताया कि उनके साथी पर हमला करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। इसको लेकर उन्होंने विरोध करते हुए तहसील के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था। हालांकि पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी) : तहसील से घर लौटते समय एक अधिवक्ता पर दो बाइक सवारों ने हमला बोल दिया। इसमें अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसको लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से वार्ता की और जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
कोतवाली बदोसराय के तहसील सिरौलीगौसपुर में अधिवक्ता बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य त्रिपुरारी नाथ मिश्रा प्रतिदिन की तरह तहसील से गुरुवार शाम करीब छह बजे अपने घर बाराबंकी के लिए बाइक से निकले थे। वह खजुरिहा गांव के समीप शारदा नहर की पटरी से जाने के लिए मुड़े, तभी दो बाइकों पर आए अज्ञात लोगों ने हेलमेट उतरवाकर उन पर डंडों से हमला बोल दिया। बदमाश बेहोशी की हालत में उन्हें छोड़कर मौके से फरार हो गए। जानकारी होने पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने उन्हें एंबुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया। यहां से उन्हें सीधे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इस मामले से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार सुबह करीब दस बजे तहसील स्थित दोनों मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। मौके पर उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह, क्षेत्राधिकारी डा. बीनू सिंह पुलिस बल के साथ तहसील पहुंचीं। दोनों अधिकारियों ने अधिवक्ताओं से वार्ता करके उन्हें शांत कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा। आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने गेट का ताला खोला। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा की तहरीर पर घटना की रात अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सिरौलीगौसपुर में वकील पर हुए हमले के विरोध में डीएम को पत्र लिखा है। बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार मिश्रा ने डीएम से दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर मोहन कुमार सिंह, रमन लाल द्विवेदी, फरहत फातिमा व अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।