Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News : मामूली कहासुनी पर पति को आया गुस्सा, पत्नी को छत से फेंका- ससुराल वाले मांग रहे 2 लाख रुपये

    पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रीति ने टडवा जाने के लिए पति विकास से कहा लेकिन वह नहीं लेकर गए क्योंकि ससुराल वाले दो लाख रुपये नकद व चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे। इसको लेकर दोनों में कहासुनी भी हो गई। उसके बाद पति ने उसे छत से धक्का दे दिया जिससे महिला घायल हो गई।

    By Vikas Shukla Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 11 Aug 2024 09:36 PM (IST)
    Hero Image
    प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि आरोप निराधार हैं।

    संवादसूत्र जागरण, सूरतगंज (बाराबंकी) ससुराल वालों ने एक महिला को छत से फेंक दिया और बिना बताए दुधमुंही बच्ची को अस्पताल से लेकर चला आया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि पुलिस पहले टरकाती रही और बाद में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मदपुर खाला थाने के टडवा निवासी जग प्रसाद ने अपनी बेटी प्रीति का विवाह दो वर्ष पहले थाना क्षेत्र के दानपुरवा निवासी विकास के साथ किया था। आरोप है कि 22 जुलाई को परिवार में एक सदस्य की मौत हो गई थी।

    ससुराल वाले पैसों की कर रहे थे मांग

    प्रीति ने टडवा जाने के लिए पति विकास से कहा, लेकिन वह नहीं लेकर गए, क्योंकि ससुराल वाले दो लाख रुपये नकद व चार पहिया वाहन की मांग कर रहे थे। इसको लेकर दोनों में कहासुनी भी हो गई। उसके बाद पति ने उसे छत से धक्का दे दिया, जिससे महिला घायल हो गई।

    पत्नी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा। अस्पताल पहुंचा विकास छह माह के बच्ची को बिना बताए उठा लाया। जब इसकी शिकायत सूरतगंज चौकी पर की गई तो पुलिस टरकाती रही। बाद में हल्की धाराओं में केस दर्ज कर इतिश्री कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि आरोप निराधार हैं। पिता ने जो तहरीर दी है, उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें : Lucknow News : जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट के पास खुद को आग लगाने वाली अंजली की मौत, वकील ने आत्मदाह के लिए उकसाया था