Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरौलीगौसपुर में कोविड एलवन प्लस अस्पताल का संचालन कल से

    बाराबंकी डीएम डा. आदर्श सिंह ने मंगलवार को सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्ष

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 11 May 2021 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    सिरौलीगौसपुर में कोविड एलवन प्लस अस्पताल का संचालन कल से

    बाराबंकी : डीएम डा. आदर्श सिंह ने मंगलवार को सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां गुरुवार से कोविड एल वन प्लस अस्पताल के संचालन की तैयारियां देखीं। इसके संचालन के तराई क्षेत्र के साथ ही गोंडा, फैजाबाद और बहराइच के भी सीमावर्ती लोगों को भी फायदा मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने मंगलवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ चिकित्सालय पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। चिकित्सालय के अंदर व बाहर व्यापक तौर पर निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि एक दिन बाद पूर्णरूप से सौ शैय्या के कोविड चिकित्सालय का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण कोविड मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें यहीं पर सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीकेएस चौहान के साथ 45 प्लस वैक्सीन के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिला चिकित्सालय कोविड अस्पताल में भर्ती हुए दो मरीज : जिला चिकित्सालय कोविड अस्पताल में मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती कराए गए। यहां मरीजों का उपचार डा. राजेश कुशवाहा की देखरेख में हो रहा है। सीएमएस डा. एसके सिंह ने बताया कि निश्शुल्क कोविड का इलाज का किया जा रहा है। सांसद और विधायक दे चुके हैं स्वीकृति : सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र विकास निधि से 25 लाख रुपये जिला चिकित्सालय व संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में आक्सीजन गैस प्लांट लगाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि दोनों अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज के साथ दवाओं व आक्सीजन गैस की उपलब्धता के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा हूं। इससे पहले रामनगर विधायक शरद अवस्थी ने अपनी निधि से 25 लाख की धनराशि की आक्सीजन प्लांट के लिए स्वीकृति दी थी। उन्होंने जिला अस्पताल के साथ सिरौलीगौसपुर में आक्सीजन प्लांट की स्थापना में इसका उपयोग किए जाने की बात लिखी थी।