Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Barabanki News: शैलेंद्र हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, अबतक 12 लोगों की हो चुकी है ग‍िरफ्तारी

    Updated: Tue, 27 May 2025 09:04 PM (IST)

    बाराबंकी के सूरतगंज में शैलेंद्र हत्याकांड के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 12 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में युवती के अपहरण को लेकर विवाद हुआ था जिसमें शैलेंद्र मौर्य की मौत हो गई थी। पुलिस ने नामजद जगदेव और ओम सिंह को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    शैलेंद्र हत्याकांड में दो आरोपित गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, सूरतगंज (बाराबंकी)। शैलेंद्र हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, शेष आरोपितों की तलाश पुलिस कर रही है।

    मोहम्मदपुर खाला थाना के गोड़ा गांव में विवाहित युवती के अपहरण मामले को लेकर उपजे विवाद में जमकर लाठी-डंडे और देशी बम चले थे। हथगोले के हमले से शैलेंद्र मौर्य की मौत हो गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले सीएचसी सूरतगंज और फिर गांव के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने आठ नामजद सहित एक दर्जन से अधिक लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज से चिह्नित लोगों सहित 10 लोगों को जेल भेजा गया था। वहीं, मंगलवार को पुलिस ने नामजद जगदेव उर्फ बघेल और ओम सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।