Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki में हादसा: डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन की मौत; एक की हालत नाजुक

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 02:28 PM (IST)

    बहराइच से लौटते समय रात करीब एक बजे ट्रैक्टर रामनगर थाना अंतर्गत बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट रेलवे स्टेशन चौराहे पर गणेशपुर की ओर मुड़ रही थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली पर सवार रंजीत रमेश और मोहित सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

     संवादसूत्र, रामनगर (बाराबंकी) । लखनऊ-बहराइच हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली सवार युवक बहराइच में पुआल छोड़कर लौट रहे थे। हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है और चालक की तलाश चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर थाना अंतर्गत कस्बा के मुहल्ला केसरीपुर निवासी देशराज का 24 वर्षीय पुत्र रंजीत पुआल लेकर रविवार शाम ट्रैक्टर-ट्राली से बहराइच जरवल रोड छोड़ने गए थे। उनके साथ मुहल्ले के ही 24 वर्षीय रमेश पुत्र मोहनलाल गौतम और 18 वर्षीय मोहित बहेलिया पुत्र मल्हू ट्राली पर सवार थे जबकि चालक ट्रैक्टर चला रहा था।

    बहराइच से लौटते समय रात करीब एक बजे ट्रैक्टर रामनगर थाना अंतर्गत बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट रेलवे स्टेशन चौराहे पर गणेशपुर की ओर मुड़ रही थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली पर सवार रंजीत, रमेश और मोहित सहित चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

    रमेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब तक पुलिस पहुंचती डंपर को छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया, जहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    जिला अस्पताल में रंजीत व मोहित को भी मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चालक का उपचार चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। चालक की पहचान नहीं हो सकी है। डंपर खाली था जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आशंका जताई जा रही है कि नींद आने से चालक ने ब्रेक ही नहीं लगाई और ट्रक्टर-ट्राली में जाकर टक्कर मार दी।

    लगा लंबा जाम

    हादसे के हाईवे पर लंबा जाम लग गया। आनन-फानन पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कराया। इस दौरान काफी देर तक हाईवे का यातायात जाम रहा। जाम को सुचारू करने में पुलिस को नाकों चने चबाना पड़ा।

    comedy show banner
    comedy show banner