जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को पढ़ाया गया निर्वाचन का पाठ
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। नियुक्त सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को डीएम एसपी और सीडीओ ने चुनाव का पाठ पढ़ाया।

बाराबंकी : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। नियुक्त सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को डीएम, एसपी और सीडीओ ने चुनाव का पाठ पढ़ाया।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम आडीटोरियम राजकीय इंटर कालेज में जिला मजिस्ट्रेट डा. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने बताया कि चुनाव में जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मजिस्ट्रेट समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं तथा निर्वाचन प्रबंधन के लिए उत्तरदायी रहेंगे। मतदान के दौरान क्षेत्र में लगने वाले समस्त अधिकारी, कर्मचारी कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज प्रत्येक दशा में लगवा लें। उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर आफीसर उपलब्ध कराए गए रूट चार्ट के अनुसार मतदेय स्थलों का भ्रमण करेंगे। सेक्टर आफीसर एवं पुलिस आफिसर संयुक्त रूप से भ्रमण करते समय आयोग के मान अनुरूप निर्धारित प्रारूपों पर सूचना तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा, सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी रहेगी कि मतदान केंद्र पर साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि भौतिक सत्यापन कर लें। पुलिस अधीक्षक डा. अनुराग वत्स ने निर्वाचन के जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट से सौंपे गए दायित्वों का सजगता व सतर्कता पूर्वक निर्वहन करने को कहा। प्रत्येक मतदाता बिना भय, निर्विघ्न शांतिपूर्ण तरीके से अपना मतदान कर सके, इस के लिए भी जोनल व सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।
सीडीओ एकता सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतदेय स्थल में अंदर जाकर यह देख लें कि उपलब्ध स्थान निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर सभी मतदान अभिकर्ताओं के बैठने के लिए पर्याप्त है या नहीं। यदि मतदेय स्थल के अंदर सभी अभिकर्ताओं के बैठने का पर्याप्त स्थान नहीं है तो उनके बैठने या मतदान टोली को बाहर बैठने आदि की वैकल्पिक व्यवस्था का उल्लेख करें। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी अजय पांडेय, समस्त उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक भोलानाथ कन्नौजिया मौजूद रहे। ----------
फैक्ट फाइल
जिले में मतदान केंद्र- 1707
मतदान स्थल- 2829
जोन-20
सेक्टर-189
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।