Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछड़ेपन से गुजर रहे शाहपुर गांव का होगा कायाकल्प

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2020 12:01 AM (IST)

    सांसद आदर्श गांव के तहत चुना गया है शाहपुर17 को सांसद और जिले के अफसर लगाएंगे महाचौपाल

    Hero Image
    पिछड़ेपन से गुजर रहे शाहपुर गांव का होगा कायाकल्प

    बाराबंकी : मसौली के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत शाहपुर की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान पता चला कि जिले का सबसे पिछड़ा गांव शाहपुर है। यहां न तो पक्की सड़कें हैं और न जल निकासी की व्यवस्था। सरकारी सुविधाओं से भी लोग वंचित हैं। गांव अनुसूचित जाति बहुल है। प्रस्तुत है सुरेंद्र कुमार की पड़ताल करती विशेष रिपोर्ट:-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी चुना जा चुका है गांव : ग्राम पंचायत शाहपुर को पहले भी आंबेडकर समग्र ग्राम के तहत चुना गया था। यहां लाखों रुपये कागजों पर हुए थे। अब फिर से शाहपुर को सांसद आदर्श गांव के तहत चुन लिया गया है। शाहपुर के अलावा भिट्ठा और करेड़ा दो गांव भी हैं। यहां लगभग 1450 अनुसूचित जाति के लोग हैं। 17 को होगी महाचौपाल : गांव में 17 दिसंबर को सांसद, डीएम, एसपी, सीडीओ व जिले के समस्त अधिकारी महाचौपाल करेंगे। इसको लेकर अधिकारी गांव में कैंप करने लगे हैं। मंगलवार को गांवों की सफाई कराने के लिए करीब 12 सफाईकर्मी लगाए गए थे। स्कूलों की रंगाई-पुताई चल रही थी। सचिव, एडीओ पंचायत, समाज कल्याण आदि अधिकारी गांव में थे। गांव को गुजरात के मॉडल गांव बाबेन की तरह विकसित किया जाएगा।

    यह हैं गांव की कमियां :

    -शाहपुर जाने वाला मुख्य मार्ग जर्जर है।

    -शौचालय में दरवाजे टूटे पड़े हैं।

    -पीएम आवास में प्लास्टर नहीं है।

    -गांव में जल भराव की समस्या है।

    -वृद्धा, निराश्रित व दिव्यांगों को पेंशन व गरीबों को आवास व शौचालय की दरकार -गांव में गंदगी का अंबार, लोग खुले में जाते हैं शौच

    -मनरेगा के तहत मिला ग्रामीण को कम काम

    --------------

    गांव को चयन से नहीं विकास से बनेगा मॉडल :

    शाहपुर के भिट्ठा गांव के राम अवतार ने बताया कि गांव को चयन करने से नहीं विकास कार्य कराने से मॉडल बनेगा। पहले आंबेडकर ग्राम के तहत चुना गया था, जिसका विकास सिर्फ कागजों पर ही हुआ। सरिता देवी बताती है कि गांव के अंदर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। नाली का निर्माण भी नहीं हुआ है। विश्राम कहते है कि हमारे मुहल्ले में नाली नहीं बनी है। घरों का पानी बहता रहता है। फूलमती बताती है कि करीब चार वर्ष पहले वृद्धा पेंशन आती थी, अब पेंशन भी काट दी गई। -----

    आदर्श ग्राम शाहपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राम उदित बताते हैं कि गांव में विकास कार्य कराए गए हैं। शौचालय, नाली आदि की व्यवस्था है।

    comedy show banner
    comedy show banner