Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: बाराबंकी में घूम रहा सीरियल किलर, वृद्ध महिलाओं की हत्या कर फेंकता है लाश, पुल‍िस ने एसटीएफ से मांगी मदद

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 07:54 AM (IST)

    यूपी के बाराबंकी में एक सीर‍ियल क‍िलर के खुलेआम घूमने से लोगों में दहशत है। पुल‍िस की मानें तो हत्‍यारा अब तक तीन हत्‍याओं को अंजाम दे चुका है। उसे पक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Barabanki News बाराबंकी में घूम रहा सीरियल किलर, वीड‍ियो में हुआ कैद

    संवादसूत्र, बाराबंकी। Serial Killer In Barabanki सीरियल किलर की तलाश में असफल पुलिस ने अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) से मदद की गोहार लगाई है। प्रसारित वीडियो में देखे गए संदिग्ध सीरियल किलर की फोटो पुलिस ने एसटीएफ को भेजा है। लगातार एडीजी लखनऊ जोन मामले की निगरानी बनाए हुए हैं। पुलिस के अभी तक के सारे प्रयास निरर्थक साबित हुए हैं। उधर क्षेत्र में सीरियल किलर का खौफ भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक तीन वृद्ध महिलाओं की कर चुका है नृशंस हत्या

    रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में चार जुलाई, 17 दिसंबर और 30 दिसंबर को तीन अलग-अलग स्थानों पर वृद्ध महिलाओं के शव पाए गए थे। तीनों की नृशंस हत्या कर दी गई थी और पारिस्थितिक साक्ष्य तीनों वारदातों में दुष्कर्म की आशंका जता रहे थे। जंगल में पाए गए शव के पोस्टमार्टम से हत्या की पुष्टि तो हुई, लेकिन स्लाइड रिपोर्ट न आने के कारण दुष्कर्म की आशंका अभी तक पुष्ट नहीं हो सकी है।

    पुल‍िस के हाथ लगा वीड‍ियो, नजर आया दर‍िंदा

    इसी बीच पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा है, जिसमें एक युवक वृद्धा के साथ दरिंदगी की कोशिश कर रहा है। वीडियो में कैद युवक को ही पुलिस सीरियल किलर मान कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने अज्ञात पर पुरस्कार घोषित किया, इंटरनेट मीडिया व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने संदिग्ध की फोटो व पोस्टर चस्पा किए। गली-गली जाकर मोबाइल में फोटो दिखाकर पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को दिखाकर जानकारी ली, लेकिन पकड़ना तो दूर उसकी पहचान तक नहीं हो सकी है।

    एसटीएफ से मांगी मदद

    आखिरकार अब पुलिस ने एसटीएफ को फोटो भेजी है, जिससे उसकी पहचान अथवा पकड़े जाने में मदद मिल सके। प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट लालचंद्र सरोज ने बताया कि संदिग्ध की फोटो एसटीएफ को भेजी गई है। पुलिस लगातार तलाश संदिग्ध की तलाश कर रही है और क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरती जा रही है।