Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki: सीरियल किलर को पुलिस ने किया चिन्हित, वारदातों से बढ़ा दहशत का दायरा

    By Deepak MishraEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 09:26 PM (IST)

    Barabanki सिलसिलेवार हो रही वृद्ध महिलाओं की हत्या और दरिंदगी की कोशिश से ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है। लाख प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस ने सीरियल किलर को चिन्हित ही कर लिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही आरोपित पुलिस की पकड़ में होगा।

    Hero Image
    Barabanki: सीरियल किलर को पुलिस ने किया चिन्हित, वारदातों से बढ़ा दहशत का दायरा : जागरण

    बाराबंकी, जागरण संवाददाता: सिलसिलेवार हो रही वृद्ध महिलाओं की हत्या और दरिंदगी की कोशिश से ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है। लाख प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस ने सीरियल किलर को चिन्हित ही कर लिया है। उसका न तो कोई घर और न ही ठिकाना। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही आरोपित पुलिस की पकड़ में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामसनेहीघाट कोतवाली के अलग-अलग गांवों में वृद्ध महिलाओं की हत्या व पकड़ने की कोशिश करने वाले हत्यारा पुलिस और ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। चार जुलाई, 17 दिसंबर और 30 दिसंबर को हत्या के बाद 12 जनवरी और 13 जनवरी को अलग-अलग गांव में एक वृद्धा का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश हुई, जबकि दूसरे गांव में वृद्धा ने संदिग्ध व्यक्ति को देखा। दोनों प्रकरण में सूचना मिलते ही चंद मिनटों में पुलिस बल मौके पर पहुंची। घंटों तलाश किया, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

    तलाश में दिन-रात जुटी है पुलिस

    करीब एक माह से पुलिस दिन रात, जंगल और गांवों में आरोपित को तलाश रही है, लेकिन नाकामी ही हाथ लगी है। उधर गांव-गांव में लोग हत्यारे से भयभीत हैं। अपनी नाकामी पर पुलिस पर्दा डालने के लिए 12 दिसंबर को जयचंद्रपुर मजरे जोगा का पुरवा और 13 दिसंबर को कानवालाल मजरे मानपुर में हुई घटनाओं को पुलिस अफवाह बताकर टाल रही है, लेकिन दोनों जगह पुलिस की सक्रियता लगातार बनी हुई है।

    इनका कहना है

    आरोपित चिन्हित है, उसके बारे में पता चला है कि उसका कोई घर ठिकाना नहीं है। मुंबई और अहमदाबाद तक वह नौकरी करने गया, लेकिन उसे निकाल दिया गया। अपनों ने उसकी संपत्ति हड़प ली थी। इसलिए उसका भूतकाल बहुत खराब रहा है। जारी फोटो व अन्य मिली तस्वीरों से भी उसी युवक के होने की पुष्टि हुई है। टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही हैं जल्द ही सफलता भी मिलेगी। -दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी

    comedy show banner
    comedy show banner