विकास कार्यों में बाराबंकी 40वें से दूसरे स्थान पर पहुंचा
झांसी प्रथम ललितपुर तीसरे स्थान पर रहा लखनऊ और देवीपाटन मंडल फिसड्डी
बाराबंकी : शासन ने मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले 37 विभागों के विकास कार्यों की रैंकिग जारी कर दी है। जारी की गई रैंकिग मई की है, जून की रैंकिग अगस्त में आएगी। इसमें झांसी प्रथम स्थान पर है, दूसरे पर बाराबंकी, तीसरे स्थान पर ललितपुर और चौथे जालौन रहा। यहां 37 विभागों के 46 कार्यक्रमों में 'ए' ग्रेड मिला है, जो कि सर्वाधिक है। जबकि 17 मंडलों में लखनऊ 14वें और देवीपाटन मंडल 17वें नंबर पर रहा।
मार्च में बाराबंकी 61 स्थान पर था। कड़ी मेहनत और मानीटरिग से स्थिति बदली और विकास कार्यों में तेजी आई। अप्रैल में 40वें स्थान पर जिले की रैंकिग रही। अब मई माह की रैकिग में जिला दूसरे स्थान पर रहा।
प्राथमिकता वाले 37 विभागों के 73 कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा सीएम योगी आदित्यनाथ हर माह करते हैं। मई माह की रैंकिग जारी कर दी गई है। बाराबंकी में डीएम डा. आदर्श सिंह और सीडीओ एकता सिंह ने लगातार विभाग के कार्यों की समीक्षा कर प्रगति को बढ़ाया और बाराबंकी यूपी में दूसरे स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया।
इन कार्यक्रमों में जिला रहा अव्वल
बकाया बिजली वसूली, निराश्रित पशुओं का संरक्षण, पीएम सम्मान निधि, समूहों का गठन, रोजगार सृजन, मनरेगा में श्रमिकों को अधिक से अधिक काम दिलाने में 'ए' ग्रेड मिला है। वहीं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, अधूरे निर्माण को पूरा करना, शहरी और ग्रामीण पीएम आवास का निर्माण, खाद्यान्न का वितरण, हैंडपंपों की मरम्मत, री-बोर, पशुओं की टैगिग, सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान, गोल्डन कार्ड का निर्माण, आपरेशन कायाकल्प, विद्यालयों का निरीक्षण, सहकारी समितियों से बकाया वसूली, पशु टीकाकरण, शुल्क प्रतिपूर्ति, छात्रवृत्ति, निवेश मित्र आदि में 'ए' ग्रेड मिला है।
मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले 37 बिदुओं पर हुई प्रगति समीक्षा की रैंकिग जारी हो गई है। उसमें जिला यूपी में दूसरे स्थान पर रहा। ऐसे विभाग के कार्यक्रम जिन्हें 'ए' ग्रेड नहीं मिला, उन पर अधिक फोकस किया जाएगा। उनकी प्रगति बढ़ाकर जिले को यूपी में पहले स्थान पर लाया जाएगा।
एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।