पोर्टल पर फीड किए जाएंगे राजस्व वसूली प्रमाणपत्र
राजस्व वसूली प्रमाण पत्र शासन के पोर्टल पर फीड किए जाएं। 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का काम शीघ्र पूरा हो। इस आशय के निर्देश मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने गुरुवार को दिए।

बाराबंकी : राजस्व वसूली प्रमाण पत्र शासन के पोर्टल पर फीड किए जाएं। 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का काम शीघ्र पूरा हो। इस आशय के निर्देश मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने गुरुवार को दिए। मंडलायुक्त ने रामसनेहीघाट तहसील व कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों का मुआयना किया। कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं तथा 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाले कार्यों की समीक्षा की।
कलेक्ट्रेट में पिछले माह 19 फरवरी को राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने निरीक्षण किया था। ऐसे में ज्यादातर व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहीं, क्योंकि राजस्व परिषद के अध्यक्ष के निरीक्षण से पहले व उनके साथ में भी मंडलायुक्त मौजूद रहे थे। उनके ही निर्देशन में तैयारियां हुईं थी ऐसे में विभिन्न कार्यालयों का रख-रखाव व सफाई के बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं महसूस हुई। कलेक्ट्रेट के संयुक्त कार्यालय में बिल बाबू के पटल पर बिलों के भुगतान की स्थिति, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका, राजस्व अभिलेखागार का रिकार्ड रूप सहित अन्य कार्यालय देखे। राजस्व वसूली प्रमाण पत्रों को पोर्टल पर फीड करने का निर्देश दिया।
50 लाख की लागत वाली जो परियोजनाएं धनराशि मिलने के बाद भी पूरी नहीं हुईं हैं, उनकी कार्यदाई संस्थाओं को मार्च में ही कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया, जिन परियोजनाओं की धनराशि अभी पूरी नहीं मिली है वह धनराशि संबंधी मांग पत्र प्रेषित करें। रामसनेहीघाट तहसील के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण के दौरान खासकर जन सुनवाई के मामलों का गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिए। रिकार्ड रूम में अभिलेखों का रख रखाव और सुव्यवस्थित करने के निर्देश संयुक्त मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल को दिए। डीएम डा. आदर्श सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन शिव पूजन सिंह, तहसीलदार दयाशंकर त्रिपाठी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।