Barabanki News :बाराबंकी में रील बनाने वाली युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, रील डिलीट कराने पहुंची पुलिस ने पांव वापस खींचे
High Voltage Drama of Reel Maker Girl in Barabanki पुलिस को घर के बाहर देखकर लड़की ने खूब ड्रामा किया और कहा कि रील डिलीट नहीं करेंगे वो वायरल है। हाईवोल्टेज ड्रामा करने वाली युवती ने कहा कि मिलियन व्यूज मिले हैं अगर प्रेशर बनाया तो सुसाइड कर लेंगे। युवती ने इंस्टाग्राम रील के चक्कर में पुलिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, बाराबंकी: राजधानी लखनऊ से सटा जिला बाराबंकी जिला एक रील बनाने वाली युवती के कारण शनिवार को बेहद चर्चा में है। लड़की ने बीते दिनों यहां के एक थाने के सामने रील बनाने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी, मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस गांव में गई और रील को डिलीट कराने को कहा, लेकिन युवती के साथ उसकी मां और बड़ी बहन ने ऐसा रूप दिखाया कि बड़े से बड़े अपराधियों पर मिनटों में नियंत्रण करने वाली पुलिस बैकफुट पर आ गई।
बाराबंकी में एक युवतीने पुलिस थाने के गेट के बाहर रील बनाई थी। इसी रील को डिलीट कराने के लिए पुलिस युवती के घर पहुंची थी। पुलिस को घर के बाहर देखकर युवती ने खूब ड्रामा किया और कहा कि रील डिलीट नहीं करेंगे, वो वायरल है। हाईवोल्टेज ड्रामा करने वाली युवती ने कहा कि मिलियन व्यूज मिले हैं, अगर प्रेशर बनाया तो सुसाइड कर लेंगे। युवती ने इंस्टाग्राम रील के चक्कर में पुलिस के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस युवती ने पुलिस थाने के सामने एक इंस्टाग्राम रील बनाई थी। इसी रील को लेकर खूब हंगामा हुआ।
युवती ने बड्डूपुर थाने के सामने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। पुलिस उसके घर पहुंची और वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाने लगी, जिस पर युवती ने वीडियो डिलीट करने से इन्कार कर दिया। यही नहीं, ज्यादा दबाव बनाने पर फांसी लगाने तक की धमकी दे डाली। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने हाथ में चाकू पकड़ रखा था।
रील इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की जानकारी होने पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार एक महिला सिपाही के साथ युवती के घर पहुंचे और पोस्ट डिलीट करने को कहा तो उसने इन्कार कर दिया। युवती ने उपनिरीक्षक से कहा कि वीडियो को हमारे मिलियन फालोवर्स देख चुके हैं, इसे हम डिलीट नहीं कर सकते। थाने के गेट के पास एक युवती ने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली थी, जो वायरल हो गई। Zoyakhan9513 यूजरनेम से इंस्टाग्राम आईडी पर रील अपलोड की गई थी।
बिना अनुमति रील बनाने से पुलिस में खलबली
बसंतपुर गांव की युवती ने एक लड़की ने थाने के सामने रील बनाई और वायरल कर दी, बिना अनुमति रील बनाने से पुलिस में खलबली मच गई, गुरुवार दोपहर दरोगा और सिपाही घर पहुंचे और रील डिलीट करने को कहा तो लड़की ने इनकार कर दिया, चाकू लेकर छत पर चढ़ गई और बहन वीडियो बनाने लगी। युवती ने कहा हमारा वीडियो मिलियन में चल रहा है हम डिलीट नहीं करेंगे।
पुलिस ने दबाव डाला तो उसने धमकी दी कि उसने कहा कि ज्यादा दबाव बनाया तो फांसी लगा लेंगे। सुसाइड कर लेंगे, काफी भीड़ जुट गई, एक घंटे तक ड्रामा चला और पुलिस खाली हाथ लौट गई। इसके बाद में युवती ने एक और रील बनाकर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई।
उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर युवती का व्यवहार असहज लग रहा था। वह चाकू लेकर घूम रही थी और बार-बार धमकियां दे रही थी, जिसके चलते बिना कार्रवाई लौटना पड़ा। कोतवाल मनोज कुमार का कहना है कि उस वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। थाने का गेट बहुत सुंदर बना है। संभव है कि राह चलते किसी ने वीडियो बना लिया हो।
देहलू तू हमके फंसा 100 Number बुला के
बाराबंकी में बड्डूपुर थाना के सामने बनाए गए एक Random वीडियो ने instagram ने बवाल काट रखा है इसके मिलियन में व्यूज़ आ गए तो थाने की पुलिस न जाने क्यों वीडियो डिलीट कराने पहुंच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।