Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशहरा मंदिर में रामलीला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2020 03:10 AM (IST)

    दशहरा मंदिर में कोविड नियमों का पालन करते हुए रामलीला का आयोजन हो रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दशहरा मंदिर में रामलीला

    बाराबंकी : दशहरा मंदिर में चल रही रामलीला में रविवार को भरद्वाज आश्रम व बाल्मीकि संवाद का मंचन हुआ। यहां कोविड नियमों का पालन करते हुए रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

    भगवान राम वाल्मीकि से पूछते हैं कि हम अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ कहां रहें, तब बाल्मीकि जी राम जी को कुछ इस प्रकार स्थान बताते हैं। सीस नवहि सुर गुरु द्विज देखी। प्रीति सहित करि बिनय बिशेषी, कर नित करहि राम पद पूजा। राम भरोस हृदय नहि दूजा। यानि जिनके मस्तक देवता, गुरु और ब्राह्मणों को देखकर बड़ी नम्रता के साथ प्रेम सहित झुक जाते हैं, जिनके हाथ नित्य श्री रामचन्द्रजी (आप) के चरणों की पूजा करते हैं और जिनके हृदय में श्री रामचन्द्रजी का ही भरोसा है, दूसरा नहीं! चरन राम तीरथ चलि जाहीं। राम बसहु तिन्ह के मन माहीं। मंत्रराजु नित जपहि तुम्हारा। पूजहि तुम्हहि सहित परिवार, तथा जिनके चरण श्री रामचन्द्रजी (आप) के तीर्थों में चलकर जाते हैं, हे रामजी! आप उनके मन में निवास कीजिए। जो नित्य आपके (राम नाम रूप) मंत्रराज को जपते है। मंचन के मौके पर राम लखन श्रीवास्तव, शिव कुमार वर्मा, सुधीर कुमार सिंह सिद्धू, राजेश मौर्या, राजेश गुप्ता कृष्णा, राकेश वर्मा, राजू पटेल, सुशील जायसवाल, विवेक मिश्रा, प्रशांत सिंह, रमेश कुरील, अनिल अग्रवाल, प्रचार सचिव संतोष जायसवाल, रमेश निगम, महावीर प्रसाद जैन आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें