Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिवैंप योजना से कोठीडीह व हरख में बनेंगे बिजली उपकेंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 12:45 AM (IST)

    जल्द शुरू होगा कार्य नगर में 74 जगहों पर लगाए जाएंगे 400 250 व 100 केवीए के नए ट्रांसफार्मर ...और पढ़ें

    Hero Image
    रिवैंप योजना से कोठीडीह व हरख में बनेंगे बिजली उपकेंद्र

    रिवैंप योजना से कोठीडीह व हरख में बनेंगे बिजली उपकेंद्र

    बाराबंकी : रिवैंप योजना नगर के बिजली आपूर्ति में सुधार करेगी। योजना के तहत नगर के कोठीडीह व हरख में 33/11 के नए बिजली उपकेंद्र बनाए जाएंगे। बाराबंकी डिवीजन की ओर से प्रस्ताव पूर्व में भेजा गया था। 38 करोड़ 24 लाख रुपये की परियोजना पर मुहर लगने के बाद जल्द कार्य शुरू कराया जाएगा। कोठीडीह व हरख में उपकेंद्र बनाने के साथ बडेल उपकेंद्र पर 10 मेगावाट के ट्रांसफार्मर में क्षमता वृद्धि की जाएगी। इसमें एक और पावर ट्रांसफार्मर ओबरी न्यू उपकेंद्र पर लगेगा। वहीं, जेपीनगर उपकेंद्र पर नए 11 केवी के फीडर भी बनाए जाएंगे। फाइनल हो गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट : प्रस्ताव भेजे जाने के बाद रिवैंप योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट फाइनल हो गई है। हरख व कोठीडीह में उपकेंद्र बनाने के लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। मेगा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि : बड़ेल उपकेंद्र में लगा 10 एमवीए के मेगा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इससे ओवरलोड के चलते लोकल फाल्ट में काफी कमी आएगी। 10 एमवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर को 15 एमवीए में तब्दील किया जाएगा। यहीं नहीं, ओबरी न्यू उपकेंद्र पर एक और पांच एमवीए का मेगा ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इससे ओबरी उपकेंद्र से जुड़े मुहल्लों को जोड़ा जाएगा। नए बनेंगे 11 फीडर : जेपीनगर व ओबरी उपकेंद्र में कुल 11 केवी के फीडर बनाए जाएंगे। इन फीडरों से विस्तारित क्षेत्रों की बिजली जोड़ी जाएगी। जिन मुहल्लों में अधिक कनेक्शन है, उनकी बिजली ट्रासफार्मर वार नए फीडरों से जोड़ी जाएगी। नगर में 74 जगहों पर लगेंगे नए ट्रांसफार्मर : योजना के तहत बाराबंकी डिवीजन से जुड़े नगर में कुल 74 जगहों पर नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसमें क्षय रोग क्लीनिक व उपभोक्ता भंडार के पास 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। धनोखर चौराहा पर 400 केवीए, मयूर विहार, आवास विकास पानी की टंकी के निकट 250, भवानी नीम व बालदा रोड पीरबटावन के पास 400 केवीए का ट्रांसफार्मर, बरेठी पर 250 केवीए के अलावा कई जगहों पर 100, 63 केवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। क्या है रिवैंप योजना : केंद्र सरकार की रिवैंप योजना बिजली विभाग में पुनरुद्धार योजना है। इसमें पुराने सिस्टम को अपग्रेड किया जाना है। नए सिस्टम से उपकरणों को जोड़ना है। यही नहीं नए ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति बेहतर करना है। योजना से जिले के लोगों को बिजली बेहतर मिलेगी। कोठीडीह व हरख में नए बिजली उपकेंद्र के अलावा योजना के तहत अन्य कार्य होने हैं, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है। - अंशुमान यादव, अधिशाषी अभियंता, बाराबंकी डिवीजन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें