Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के दूसरे दिन खंभे से चिपका मिला दूल्हा, देखते ही दुल्हन की निकल गई चीख; रात में अचानक हो गया था गायब

    Updated: Fri, 02 May 2025 08:17 PM (IST)

    बाराबंकी के फतेहपुर क्षेत्र में शादी के एक दिन बाद दूल्हे का शव हाईटेंशन तार से लटका मिला। अंकित की शादी 30 अप्रैल को हुई थी। रहस्यमय परिस्थितियों में वह लापता हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है हादसा है या कुछ और। इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर है।

    Hero Image
    फतेहपुर के बंजरिया गांव के निकट हाईटेंशन लाइन के खंभे पर लटका अंकित का शव जागरण

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। एक दिन पहले विवाह के बाद पत्नी के घर लाए युवक का शव हाईटेंशन लाइन से लटका मिला, जिसे देखते ही दुल्हन की चीख निकल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के पहले ही दिन नई-नवेली दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। आत्महत्या, हादसा या कोई और वजह, इन सभी पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। अंकित की शादी 30 अप्रैल को रामनगर के हसनापुर गांव की सुधा से हुई थी।

    एक मई को वह दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाए थे, लेकिन उसी रात रहस्यमय परिस्थितियों में वह अचानक लापता हो गए। परिवारजन ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगली सुबह गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर उनका शव तार से चिपका हुआ मिला।

    करंट लगने से मौत

    युवक की मौत करंट लगने से हुई थी। सूचना पर पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से लाइन कटवाई और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चाचा रामविलास ने बताया कि 30 को अंकित की शादी हुई थी, एक मई हम दुल्हन की विदाई कराकर घर आए थे।

    शाम छह बजे तक वह घर पर था, फिर कहीं चला गया। हमें लगा शायद हाते में सो गया होगा, लेकिन वहां भी नहीं मिला। फिर हमने रातभर उसे ढूंढा, लेकिन कोई पता नहीं चला। सुबह गांव के बाहर देखा गया कि वह 11 हजार लाइन के खंभे पर तार से चिपका हुआ लटका था।

    हाथों की मेहंदी सूखने से पहले मिटा सिंदूर

    यह खबर सुधा को दी गई तो वह बदहवास हो गई। उसके हाथों की मेहंदी तक नहीं सूखी थी और मांग का सिंदूर मिट गया। गांव की महिलाओं की आंखें भी नम हो गईं। सुधा के अनुसार, शादी के बाद अंकित का व्यवहार पूरी तरह से सामान्य था। वह खुश भी लग रहा था, लेकिन आखिर ऐसी क्या बात हुई कि उसने जानलेवा जगह पर जाकर यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।