Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:02 PM (IST)
नवाबगंज में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे और उसे प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संवाद सहयोगी, नवाबगंज : एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ आरोपित पति समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली निवासी रीतू ने अपनी पुत्री मुस्कान का विवाह 14 माह पूर्व नवाबगंज थाना क्षेत्र के कुंडरा कोठी गांव निवासी अभिषेक गोस्वामी के साथ किया था। विवाह में उन्होंने डेढ़ लाख रुपए खर्च किए थे। आरोप है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही ससुरालियों ने उससे दहेज में बुलेट मोटर साइकिल, सोने की चेन और दो लाख रुपए की मांग शुरू कर दी थी। जिसे लेकर उसका पति, सास व ननदें उससे आए दिन मारपीट करते थे।
ससुराल वालों पर पीटने का आरोप
आरोप है कि मंगलवार को उसने उन्हें फोन कर कहा कि ससुराल वाले उसे मार रहे हैं। वह बात पूरी कर पाती इससे पूर्व फोन कट गया। उसकी मां ने कई बार उसे फोन किया पर फोन नहीं लगा। बुधवार को उसके पति के मामा ने उन्हें फोन कर कहा कि अपनी लड़की की लाश ले जाओ उसे मार दिया है। जिस पर वह परिजनों के साथ उसकी ससुराल पहुंची तो फर्श पर बेटी का शव पड़ा हुआ था।
सूचना पर पुलिस के साथ तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। घटना की तहरीर मृतक की मां की ओर से उसके पति व ससुरालियों के खिलाफ थाना नवाबगंज में दी है। पुलिस ने उसके पति समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।