डबल लाक में सुरक्षित किए गए लखनऊ से लाए गए मतपत्र
10 प्रतिशत अतिरिक्त मंगाए गए मतपत्र 2854 मतदाता करेंगे तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बाराबंकी : एमएलसी चुनाव में मतदान के दौरान लगने वाले एजेंट का पास बनाया जा रहा है। वहीं, मंगलवार को लखनऊ टीम भेजकर मतपत्रों को मंगवाकर कोषागार में डबल लाक में रखवा दिया गया है। पुलिस फोर्स तैनात है। सीसीकैमरे भी लगे हैं। मतपत्रों में तीन प्रत्याशियों के नाम हैं, जिनमें पहला भाजपा, दूसरा सपा और तीसरा निर्दल प्रत्याशी का है। फोटो के साथ ही नाम हैं।
जिले में एमएलसी चुनाव में 2,854 मतदाता है। बंदोबस्त चकबंदी अनिल पांडेय के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा के बीच टीम मतपत्रों को लेकर आई है। वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा होने से लगातार लोकेशन ली जा रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। 10 प्रतिशत अतिरिक्त मतपत्र लाए गए हैं। लगभग 33 सौ मतपत्र हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि मतपत्रों को कोषागार में डबल लाक में रखा दिया गया है।
आठ अप्रैल को रवाना होंगी पोलिग पार्टी : ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) से पोलिग पार्टी रवाना होंगी। 15 पोलिग पार्टियां बनाई गई हैं। यहां रवानगी के दिन कोविड से बचाव के लिए भी थैले दिए जाएंगे। साथ ही चुनाव से संबंधित प्रपत्र रहेंगे। विधान परिषद सदस्य चुनाव में मतदान नौ अप्रैल को होना है। आठ अप्रैल को डीआरडीए से पोलिग पार्टियां रवाना होंगी। पीठासीन अधिकारी सहित चार कार्मिक चुनाव कराएंगे। पीठासीन अधिकारियों में जिला स्तरीय अफसर ही हैं। 15 बूथ हैं, जिन पर 66 मतदान कार्मिक रहेंगे। इसमें दस प्रतिशत कार्मिक अतिरिक्त शामिल हैं।
एमएलसी चुनाव कराने के लिए छह जोन और 15 सेक्टर बनाए गए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट चुनाव के दौरान लगातार भ्रमणशील रहेंगे, जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान स्थल पर मौजूद रहकर चुनाव संपन्न कराएंगे।
यह है मतदेय स्थल : विकास खंड बंकी ब्लाक के बजाय जिला पंचायत को मतदान स्थल बनाया गया है। वहीं, विकास खंड देवा, हरख, निदूरा, दरियाबाद, सिरौलीगौसपुर, मसौली, पूरेडलई, रामनगर, हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, फतेहपुर, सूरतगंज, सिद्धौर और बनीकोडर को मतदान स्थल बनाया गया है।
ब्लाकवार लगने वाले मतपत्रों संख्या
विकास खंड-मतपत्र
बंकी- 202
रामनगर-183
मसौली- 153
निदूरा-208
सूरतगंज-218
हैदरगढ़-193
दरियाबाद -174
देवा-204
फतेहपुर-245
त्रिवेदीगंज-158
बनीकोडर -197
सिरौलीगौसपुर-177
पूरेडलई-120
सिद्धौर-222
हरख -202
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।