मतदान अधिकारी प्रथम व मतगणना कार्मिक आज लेंगे प्रशिक्षण
आठ को रवाना होंगी पोलिग पार्टियां तभी पता चल सकेगी ड्यूटी

बाराबंकी : एमएलसी चुनाव में लगे पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण हो चुका है। अब मंगलवार को मतदान अधिकारी प्रथम और मतगणना कार्मिकों की ट्रेनिग होगी। मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण डीएम, सीडीओ की अध्यक्षता में 11 बजे से होगा, जबकि मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे से होगा।
विधान परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव में मतदान नौ अप्रैल को होना है। आठ अप्रैल को डीआरडीए से पोलिग पार्टियां रवाना होंगी। पीठासीन अधिकारी सहित चार कार्मिक चुनाव कराएंगे। पीठासीन अधिकारियों में जिला स्तरीय अफसर ही हैं। इनका प्रशिक्षण 28 मार्च को हो चुका है। अब 17 प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार को होगा। पोलिग पार्टी रवानगी के दौरान ही मतदान कार्मिकों को पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस बूथ पर रहेगी।
मतदान के लिए बने छह जोन और 15 सेक्टर : एमएलसी चुनाव कराने के लिए छह जोन और 15 सेक्टरों में बांट दिया गया है। जोनल मजिस्ट्रेट चुनाव के दौरान लगातार भ्रमणशील रहेंगे, जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान स्थल पर मौजूद रहकर चुनाव संपन्न कराएंगे।
मतदाताओं को तय करनी होगी अधिक दूरी : जिले में 2854 मतदाता हैं। प्रशासन की ओर जारी पत्र में मतदान स्थल से मतदाताओं के घर की अधिकतम दूरी 16 किलोमीटर बताई गई है, जबकि, निदूरा के भदरास, भदेसिया, डफरपुर, मोहनपुर, कसगांव आदि की दूरी इससे अधिक है। विकास खंड बंकी ब्लाक के बजाय जिला पंचायत को मतदान स्थल बनाया गया है। वहीं, विकास खंड देवा, हरख, निदूरा, दरियाबाद, सिरौलीगौसपुर, मसौली, पूरेडलई, रामनगर, हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, फतेहपुर, सूरतगंज, सिद्धौर और बनीकोडर को मतदान स्थल बनाया गया है।
समाजवादी का गढ़ है बाराबंकी, जीतेंगे एमएलसी चुनाव : नरेश उत्तम
बाराबंकी : सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि जिला हमेशा समाजवादियों का गढ़ रहा है। यहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मजबूती से चुनाव लड़ते रहे हैं। आप सबकी मेहनत और परिश्रम रंग लाएगा। यहां विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सपा प्रत्याशी की ही जीत होगी। वह सोमवार को लखपेड़ाबाग स्थित एक मैरिज लान परिसर में एमएलसी प्रत्याशी राजेश यादव राजू के समर्थन में पदाधिकारी-कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कहा, यह चुनाव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी तन्मयता से लड़ रहे हैं। जीत भी तय है। हमको सिर्फ डीडीसी, प्रधानों से संपर्क करते हुए उन्हें पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करना है।
पूर्व सांसद रामसागर रावत की अध्यक्षता में आयोजित संवाद कार्यक्रम का पूर्व प्रदेश सचिव हुमायूं नईम खान ने संचालन किया। सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, फरीद महफूज किदवई, गौरव रावत, पूर्व विधायक राममगन रावत, रामगोपाल रावत, राज लक्ष्मी वर्मा, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, डा. कुलदीप सिंह, वीरेंद्र प्रधान, प्रीतम सिंह वर्मा, कामता प्रसाद यादव, अजय वर्मा बबलू, मो. सबाह, हफीज भारती, ताज बाबा राइन, आसिफ अहमद, लल्ला यादव, आकाश यादव, ज्ञान सिंह यादव, यशवंत यादव, प्रणव बाजपेई आदि मौजूद रहे।
मीडिया से बात करने से किया इन्कार : सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का मीडिया से शाम चार बजे का समय प्रेस वार्ता का निर्धारित था। लेकिन, संवाद कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करने से मना कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।