Lumpy Virus: यूपी में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस, पशुओं को बचाने के लिए विभाग ने टीकाकरण किया तेज
Lumpy Skin Disease Virus उत्तर प्रदेश में लंपी वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। बाराबंकी में संदिग्ध मिले हैं 45 पशुओं का इलाज जारी है। वहीं विभाग ने जिले में टीकाकरण तेज कर दिया है। शासन से नामित नोडल आनंद सिंह शनिवार को इसका निरीक्षण करेंगे। पशुओं को गांव से बाहर निकालकर इलाज शुरू कर दिया गया है।
बाराबंकी, संवादसूत्र। खतरनाक लंपी वायरस के 45 संदिग्ध पशु मिले हैं। इसको लेकर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। चिकित्सक, पशुधन प्रसार अधिकारी, कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने में लगा दिया गया है। 40 हजार वैक्सीन मंगवाई गई है, जबकि जिले के हालात को देखते हुए और वैक्सीन की मांग की गई है। चिह्नित सभी पशुओं को गांव से बाहर निकालकर इलाज शुरू कर दिया गया है।
पशुओं में निकली गांठ (दाने) का नमूना लेकर बरेली भेजा दिया गया। उधर, शासन ने वरिष्ठ आइएएस आनंद सिंह को नोडल नामित कर दिया है। यह अधिकारी शनिवार को आकर जांच करेंगे। बंकी, बनीकोडर, दरियाबाद और हरख के 11 गांवों में लगभग 45 पशु ऐसे हैं, जिनमें लंपी वायरस जैसे लक्षण हैं। विभाग ने लंपी वायरस मनाते हुए इलाज शुरू कर दिया है।
पांच पशुओं में निकली गांठ को काटकर नमूने को बरेली स्थित इंडियन वेटनरी रिसर्च सेंटर भेजा गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि जिले भर में पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है, ताकि पशुओं में वायरस से बचा जा सके। शासन से दुग्ध संघ के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) आइएएस आनंद कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। हरख, बनीकोडर के गांवों का निरीक्षण करेंगे, टीकाकरण और बीमारी पर समीक्षा भी करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।