Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: लखनऊ के प्रापर्टी डीलर की बाराबंकी में चाकू से गला रेत बेरहमी से हत्या, कार में म‍िली खून से सनी लाश

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Fri, 03 Nov 2023 11:18 AM (IST)

    Barabanki News उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ के प्रापर्टी डीलर का चाकू से गला रेत बेरहमी से हत्‍या कर दी। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    Lucknow News: लखनऊ के प्रापर्टी डीलर की बाराबंकी में चाकू से गला रेत बेरहमी से हत्या

    संवादसूत्र, निंदूरा (बाराबंकी)। लखनऊ के एक प्रापर्टी डीलर का चाकू से गला रेत दिया गया। प्रापर्टी डीलर गंभीर अवस्था में कार में मिला। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के थाना अलीगंज स्थित सेक्टर एन निवासी 38 वर्षीय अतुल पांडेय पुत्र कपिल पांडेय प्रापर्टी डीलर का काम करते थे। परिवारजन ने बताया कि अतुल शुक्रवार सुबह 10 बजे घर से अपनी कार में निकले थे। रात करीब 11 बजे अतुल गंभीर हालत में किसान पथ पर हबीपुर गांव के निकट अपनी ही कार में लहूलुहान हालत में मिले। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी।

    पुलिस युवक को निजी अस्पताल लेकर गई, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार में मिले कागजों से युवक की पहचान कर स्वजन को सूचना दी। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है।

    कार में ही की गई हत्या

    खून से लथपथ कार की पिछली सीट से पता चलता है कि हत्या आरोपितों ने प्रापर्टी डीलर की उसी की कार में बैठ कर गला रेत कर हत्या की है। कार में रखे नमकीन के पैकेट, पानी की बोतल इस बात की गवाही दे रहे हैं कि पहले कार में ही शराब पी गई है।

    प्रापर्टी डीलर के मोबाइल से पता चलेगा राज

    पिता कपिल पांडेय ने बताया कि गुरुवार दोपहर तीन लोग आए थे, वे पुत्र को साथ ले गए थे। पुलिस को स्वजन उनके नाम नहीं बता पाए हैं। सर्विलांस टीम मृतक के मोबाइल की काल डिटेल खंगाल रही है।

    कुर्सी पुलिस को सूचना मिली कि एक कार सवार घायल अवस्था में किसान पथ पर पड़ा है। पुलिस अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई। व्यक्ति का नाम अतुल पांडेय है, वह लखनऊ में जमीन बेचने और खरीदने का कारोबार करते थे। पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं, जांच की जा रही है।

    दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी

    यह भी पढ़ें: UP News: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले ही होगी DA में बढ़ोतरी; CM योगी के पास पहुंची फाइल

    यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने कर दी मौज, युवाओं को बांटे जाएंगे 25 लाख स्मार्ट फोन और टैबलेट; 949 करोड़ का बजट तैयार