Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Barabanki News: कैश सहित ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराने वाले गिराेह का राजफाश, पांच ग‍िरफ्तार

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:42 PM (IST)

    बाराबंकी पुलिस ने किराए का लालच देकर सवारियों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। लखनऊ और मऊ के पांच बदमाश गिरफ्तार हुए हैं जबकि एक फरार है। यह गिरोह क्यूआर कोड से ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर कराता था। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल चांदी का ब्रेसलेट दो कारें दो तमंचे और नकदी बरामद की है। गिरोह ने बिहार और सिद्धार्थ नगर के युवकों को भी लूटा था।

    Hero Image
    पुलिस हिरासत में लूट के आरोपित।- जागरण

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। दूर की सवारियों को चिह्नित कर रात में किराए का झांसा देकर कार पर बिठाने वाले गिरोह का पुलिस ने राजफाश किया है। आरोपितों में चार लखनऊ और एक मऊ का बदमाश शामिल है, जबकि सतरिख का एक बदमाश फरार है। यह गिरोह पीड़ित से क्यूआर के माध्यम से आनलाइन रुपये भी जबरन ट्रांसफर करा लेता है। गिरोह के पकड़े जाने से बिहार व सिद्धार्थ नगर के युवक से हुई लूट की वारदात का राजफाश हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ कोतवाली नगर व जहांगीराबाद पुलिस की टीम ने लूट की दो वारदातों का राजफाश करते हुए लखनऊ के चार व मऊ के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में लखनऊ के बीबीडी थाना के सरांय शेख निवासी सुमित वर्मा, सुरेश यादव, पीजीआइ थाना के मौलवी खेड़ा निवासी अभिषेक ठाकुर, ग्राम कुम्हारन का पुरवा निवासी नितिन यादव और मऊ जिले के घोसी थाना अंतर्गत भलउ चंदेरी निवासी हिमाचल चौहान शामिल हैं।

    पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, चांदी का एक ब्रेसलेट सहित वारदात में प्रयुक्त दो कार, दो तमंचा और 10 हजार 100 रुपये भी बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों का एक साथी शिवम यादव निवासी सतरिख की तलाश चल रही है।

    बदमाश किराये की कार लेकर चारबाग व कमता, लखनऊ से देर रात दूर की सवारियों को बिठा कर लूट करते हैं। फरार शिवम के क्यूआर कोड को स्कैन कराकर आनलाइन रुपये भी ट्रांसफर करा लेते हैं। दो जून को सुमित के पिता की किराए पर ली गई कार पर अवध बस स्टैंड कमता से बिहार वैशाली निवासी सुबोध को बिठाकर जहांगीराबाद में मोबाइल, 600 रुपये और 7401 रुपये आनलाइन लूटे थे। सात जून को इस गिरोह ने लखनऊ के चारबाग से सिद्धार्थ नगर के युवक जीत कुमार को बिठाकर थाना कोतवाली नगर अंतर्गत किसान पथ सर्विस लेन के पास 9500 रुपये, ब्रेसलेट, मोबाइल छीन कर जबरन 10 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए थे।