Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही उतरने लगे होर्डिंग और पोस्टर, आचार संहिता हुई लागू
Lok Sabha Election 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन संपन्न कराने को एसडीएम देश दीपक सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागर पर उड़न दस्ता टीम स्थाई निगरानी टीम वीडियो अवलोकन टीम वीडियो निगरानी टीम व्यय लेखा टीम सहायक व्यय प्रेक्षक टीमों व इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) की बैठक हुई। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।
संवाद सूत्र, रामनगर। लोकसभा चुनावों को एलान हो गया है। देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में ही संपन्न होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरा चरण 07 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठां चरण 25 मई और सातवें चरण के लिए 01 जून को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 04 जून 2024 को होगी। चुनाव की तारीखों का एलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही नगर पंचायत सिरौली व ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए पार्टियों के होर्डिंग्स , बैनर्स व पोस्टरों तथा प्रचार से संबंधित सामग्री को उतरवाया गया, इंस्पेक्टर लव सिरोही व अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी व सुरेश मौर्य के नेतृत्व में सिरौली में मुख्य बरेली बस स्टैंड, मुरादाबाद बस स्टैंड, अलीगंज मार्ग, आंवला मार्ग तथा कालेज व मुख्य बाजार में लगे पोस्टर, झंडे , बैनर्स व होर्डिंग्स को जेसीबी से सहयोग से उतरवाकर जब्त कर लिए गए,अभियान में नगर पंचायत के सौरभ गुप्ता, गिरीश बाल्मीकि, रोहताश सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। भमोरा चौराहे के अलावा पूरे क्षेत्र में लगाए गए होर्डिंग व बैनर्स आदि को उतरवा दिया गया।
आचार संहिता का पालन कराने को सड़कों पर उतरे अफसर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन संपन्न कराने को एसडीएम देश दीपक सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागर पर उड़न दस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम, व्यय लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक टीमों व इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (ईएमएस) की बैठक हुई।
बैरियर का चिन्हीकरण कर लें
रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम देश दीपक सिंह ने बताया कि स्थायी निगरानी टीम अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोल नाके(बैरियर) का चिन्हीकरण आज शाम तक ही कर लें। जिससे आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
सभी विभागों को दिए गए निर्देश
उड़न दस्ता टीम को कहा गया कि वह अपने थाना क्षेत्र में आचार संहिता के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित रहकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आने पर तुरंत निस्तारण के लिए कार्रवाई करेंगे। वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम, व्यय लेखा टीम आदि को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के संबंध निर्देश दिए। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ,एईआरओ,सुपरवाइजर, बीएलओ से कहा गया कि मोबाइल फोन को खुला व चालू रखें। ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान समय रहते हो सके।
लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई
एसडीएम ने कहा ड्यूटी में किसी भी प्रकार से लापरवाही की जाती है तो उसके विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है जहां पर जिस स्थान पर भी आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन होता दिखाई दे , तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। किसी भी स्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने से रोकें।
बैठक में शामिल हुए ये लोग
देर शाम तक चली बैठक में तहसीलदार आशीष कुमार सिंह,पुलिस उपाधीक्षक डॉ दीपशिखा अहिबरनसिंह सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व विभिन्न विभाग अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद गठित प्रवर्तन टीमें सड़कों पर उतरी और जहां-जहां होर्डिंग , बैनर आदि चुनाव प्रचार सामग्री दिखी उसे हटाया गया।
यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Date 2024: यूपी में 7 चरणों में होगा चुनावी कार्यक्रम, जानें आपके शहर में कब होगी वोटिंग