बाराबंकी में घरेलू कलह से परेशान होकर कोटेदार ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे पर लटका मिला शव
बाराबंकी में घरेलू कलह से परेशान एक कोटेदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में पारिवारिक विवाद और कोटे की मशीन तोड़े जाने का उल्लेख है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का शुक्रवार रात को परिवार से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।

जागरण संवाददाता, बाराबंकी। घरेलू कलह के चलते कोटेदार ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में घरेलू कलह और कोटे की मशीन तोड़े जाने की बात का उल्लेख किया है। पुलिस ने जांच कर परिवारजन के बयान दर्ज किए।
जैदपुर के करीमगंज मजरे टेरा निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख उर्मिला रावत के पति 58 वर्षीय महादेव रावत गांव के कोटेदार थे। महादेव की पत्नी 2008 से लेकर 2013 तक ब्लाक प्रमुख रही हैं।
शनिवार सुबह महादेव का शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ से लटकता पाया गया। ग्रामीणों ने शव देखा तो परिवारजन व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और शव को नीचे उतारा।
मृतक की तलाशी में उनकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार रात परिवार में आपसी विवाद हुआ था। जिसके बाद वह घर से निकलकर फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में घरेलू कलह के साथ कोटे की मशीन तोड़ने की बात लिखी है। हालांकि तहरीर के अभाव में पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक जैदपुर संतोष सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर मिलेगी तो मुकदमा लिखकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।